कापासारा आउटसोर्सिंग में नो वर्क, नो पे के नोटिस से मजदूर परेशान

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रबंधक की मनमानी से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:05 PM (IST)
कापासारा आउटसोर्सिंग में नो वर्क, नो पे के नोटिस से मजदूर परेशान
कापासारा आउटसोर्सिंग में नो वर्क, नो पे के नोटिस से मजदूर परेशान

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी : ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रबंधक की मनमानी से आउटसोर्सिंग कर्मी परेशान हैं। आउटसोर्सिंग कर्मी वेतनमान की मांग करते हैं तो आउटसोर्सिंग बंद कर दिया जाता है। यही नहीं, कापासारा आउटसोर्सिंग बीजीएम कंपनी के प्रबंधन के रवैए से परेशान होकर पेटी कांट्रैक्ट पर काम कर रही एटवाल कंपनी ने भी काम बंद कर दिया है। बीजीएम कंपनी प्रबंधन द्वारा उत्पादन का पैसा नहीं देने के कारण इसने काम बंद किया है। बीजीएम प्रबंधन शुक्रवार को उत्पादन करने के लिए भाड़े पर कई गाड़ियां व चालक लेकर आ गया। आउटसोर्सिंग में पूर्व से कार्यरत चालकों को कहा गया कि अब नए चालक ही आउटसोर्सिंग में गाड़ी चलाएंगे। पहले से कार्यरत चालकों ने आउटसोर्सिंग में गाड़ी चलाने की मांग की। इस पर आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग बंद करने का नोटिस चिपका दिया। नोटिस में लिखा है कि अगले आदेश तक कापासारा आउटसोर्सिंग को बंद किया जा रहा है। नो वर्क-नो पे का नोटिस भी चिपका दिया गया है। इधर आउटसोर्सिंग कर्मियों को लॉकडाउन की चिता सता रही है, क्योंकि कर्मियों को दूसरे माह का वेतनमान नहीं मिला है। जब आउटसोर्सिंग प्रबंधक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी