नेताजी एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक नो रूम, दोनों राजधानी फुल

दुर्गापूजा के समापन के साथ ही अब ट्रेनों में छठ की बुकिग ने रफ्तार ले ली है। महापर्व से पहले ट्रेनों में महाभीड़ है। धनबाद से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सेकेंड सीटिग से सेकेंड एसी तक वेटिग है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:55 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:55 AM (IST)
नेताजी एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक नो रूम, दोनों राजधानी फुल
नेताजी एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक नो रूम, दोनों राजधानी फुल

धनबाद : दुर्गापूजा के समापन के साथ ही अब ट्रेनों में छठ की बुकिग ने रफ्तार ले ली है। महापर्व से पहले ट्रेनों में महाभीड़ है। धनबाद से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सेकेंड सीटिग से सेकेंड एसी तक वेटिग है। बड़े शहरों से वापसी की राह भी मुश्किल है। दीवाली खत्म होते ही ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना अभी से ही मुश्किल हो गया है। धनबाद होकर चलने वाली मौर्य और वनांचल में लंबी वेटिग लिस्ट है। राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनों में भी छह से आठ नवंबर तक वापसी का टिकट अब उपलब्ध नहीं है। कालका से हावड़ा जानेवाली नेताजी एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक नो रूम है। यानी इस ट्रेन में छठ से पहले दिल्ली से वापसी के लिए टिकट भी बुक नहीं होगा। छह, सात व आठ नवंबर - हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

सेकेंड सीटिग से सेकेंड एसी तक वेटिग - धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस

सेकेंड सीटिग पर्याप्त सीटें खाली, स्लीपर में आरएसी, थर्ड एसी आरएसी व सेकेंड एसी छह नवंबर को वेटिग, सात व आठ नवंबर को खाली - धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस

सेकेंड सीटिग पर्याप्त सीटें खाली, स्लीपर में छह नवंबर को वेटिग, सात व आठ नवंबर को खाली , थर्ड एसी खाली, सेकेंड एसी खाली -रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस

सेकेंड सीटिग छह व सात नवंबर पर्याप्त सीटें खाली, आठ को वेटिग, स्लीपर वेटिग, थर्ड एसी छह से नौ नवंबर तक वेटिग, सेकेंड एसी छह व सात को वेटिग - रांची-भागलपुर-गोड्डा एक्सप्रेस

छह नवंबर को सेकेंड सीटिग से स्लीपर तक वेटिग बड़े शहरों से वापसी भी मुश्किल

- मुंबई हावड़ा मेल

सेकेंड सीटिग छह से नवंबर तक वेटिग, स्लीपर में आधे नवंबर तक वेटिग, थर्ड एसी छह से नौ तक वेटिग, छह से आठ तक वेटिग, छह से नौ नवंबर तक फुल - कालका -हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस

छह नवंबर सेकेंड सीटिग में नो रूम, आधे नवंबर तक वेटिग

स्लीपर में छह, सात व नौ नवंबर को नो रूम

थर्ड एसी में छह व सात नवंबर को नो रूम, आठ व नौ को वेटिग

सेकेंड एसी में आधे नवंबर तक वेटिग - नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

थर्ड एसी व सेकेंड एसी छह से आठ तक वेटिग

- नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस

थर्ड एसी व सेकेंड एसी छह से आठ तक वेटिग स्पेशल ट्रेन चली तो मिल जाएगी बड़ी राहत

धनबाद : छठ से पहले ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। धनबाद से सीतामढ़ी, धनबाद से कटिहार और धनबाद से गोरखपुर के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल को दिया जा रहा है। अगर स्पेशल ट्रेन चली तो धनबाद और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। इससे पहले भी छठ के दौरान धनबाद से उत्तर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जिसे यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिला था।

chat bot
आपका साथी