नक्सलियों ने टुंडी में दस दिनों के अंदर दूसरी बार पोस्टरिंग कर पुलिस को दी चुनौती

टुंडी एक तरफ पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर नक्सल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:51 PM (IST)
नक्सलियों ने टुंडी में दस दिनों के अंदर दूसरी बार पोस्टरिंग कर पुलिस को दी चुनौती
नक्सलियों ने टुंडी में दस दिनों के अंदर दूसरी बार पोस्टरिंग कर पुलिस को दी चुनौती

टुंडी : एक तरफ पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर नक्सली पोस्टरिग कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। 10 दिनों के अंदर नक्सलियों ने दूसरी बार पोस्टरिग की है। रविवार रात नक्सलियों ने भाकपा माओवादियों के 16वें स्थापना दिवस के अंतिम दिन टुंडी-गिरिडीह मुख्य पथ पर प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स स्कूल के समाने बड़ा बैनर लगाया व पोस्टरिग की। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर लोगों से जनता की अदालत में शामिल होने की अपील की। इसके अलावा मनियाडीह के अरवाटांड़, चरक, टुंडी के कोल्हर, जियाजोरी आदि इलाकों में पोस्टरिंग व पर्चा फेंककर अपनी बढ़ती सक्रियता का एहसास दिलाया। हालांकि, पुलिस ने सूचना मिलते ही पोस्टर को जब्त कर लिया है। इधर मनियाडीह थाना पुलिस व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बासुदेव प्रसाद के नेतृत्व में जवानों ने खोजी कुत्ता व मेटल डिडेक्टर के साथ संयुक्त रूप से बंगारो, परसबनी, पलमा, नावाटांड़, मछियारा, डंडाटांड़, खड़जोरी व जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी