Indian Railways IRCTC: चलने वाली है झांसी की रानी के शहर तक जानेवाली ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल और रूट

Naihati-Jhansi pratham swatantrata Senani Expres प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 30 जुलाई से चलगी। कोरोना की पहली लहर से ही यह ट्रेन बंद थी। इसका ठहराव नैहाटी बर्द्धमान आसनसोल चितरंजन मधुपुर जसीडीह झाझा क्यूल पटना आरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज गोविंदपुरी कालपी और उरई में होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:04 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: चलने वाली है झांसी की रानी के शहर तक जानेवाली ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल और रूट
नैहाटी से झांसी के बीच चलेगी प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। ऐतिहासिक शहर झांसी तक जाने वालों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने तकरीबन डेढ़ साल बाद कोलकाता से झांसी के बीच चलने वाली प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को चलाने की हरी झंडी दे दी है। झांसी से 30 जुलाई से ट्रेन चलने लगेगी। कोलकाता से इस ट्रेन को एक अगस्त से चलाया जाएगा। रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। झांसी से हर शुक्रवार को खुलेगी जबकि कोलकाता से प्रत्येक रविवार को चलेगी।इस ट्रेन में दोनों ओर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। सेकेंड सीटिंग से सेकेंड एसी तक आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। 

कहां-कहां होगा ठहराव

इस ट्रेन का ठहराव नैहाटी, बर्द्धमान, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, पटना, आरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, गोविंदपुरी, कालपी और उरई में होगा।

01106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस झांसी से रात 9:20 पर खुलेगी। दूसरे दिन रात 9:05 पर कोलकाता पहुंचाएगी। 01105 कोलकाता झांसी एक्सप्रेस कोलकाता से सुबह 7:25 पर खुलेगी। दूसरे दिन सुबह 7:20 झांसी पहुंच जाएगी।

पहले बैरकपुर अब नैहाटी होकर चलेगी, टाइम टेबल भी बदला

कोलकाता झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पहले कोलकाता से झांसी के बीच बैरकपुर होकर चलती थी। अब इस ट्रेन को बैरकपुर के बजाय कोलकाता से नैहाटी होकर चला जाएगा। दोनों ओर से ट्रेन नैहाटी होकर चलेगी। ट्रेन के टाइम टेबल में भी संशोधन किया गया गई। पहले कोलकाता से सुबह 7:25 पर खुलकर दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे झांसी पहुंचती थी। अब परिवर्तित समय पर पहुंचेगी। वापसी में भी झांसी से रात 9:05 पर पर खुलकर पहले रात 10:00 बजे कोलकाता पहुंचती थी। अब एक घंटे पहले पहुंच जाएगी। किस तारीख में किस श्रेणी में खाली हैं सीटें सेकेंड सीटिंग एक अगस्त - 257 सीटें आठ अगस्त - 266 सीटें 15 अगस्त - 266 सीटें 22 अगस्त - 266 सीटें 29 अगस्त - 266 सीटें स्लीपर एक अगस्त - 223 सीटें आठ अगस्त - 237 सीटें 15 अगस्त - 242 सीटें 22 अगस्त - 243 सीटें 29 अगस्त - 241 सीटें थर्ड एसी एक अगस्त - 269 सीटें आठ अगस्त - 272 सीटें 15 अगस्त - 272 सीटें 22 अगस्त - 272 सीटें 29 अगस्त - 272 सीटें सेकेंड एसी एक अगस्त - 24 सीटें आठ अगस्त - 24 सीटें 15 अगस्त - 24 सीटें 22 अगस्त - 18 सीटें 29 अगस्त - 24 सीटें

chat bot
आपका साथी