Mustard Oil Price: सस्ती होने लगी सरसों तेल की धार, तीन दिन में इतने रुपये नीचे; जानें धनबाद का बाजार भाव

Mustard Oil Price बात दस दिन पूर्व की करें तो सलोनी ब्रांड का सरसों तेल अपने अधिकतम मूल्य यानी 176 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका था। दामों में कमी की शुरूआत एक-दो रुपये से हुई थी। पिछले दो बार से तीन-तीन रुपये की कमी आयी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 08:53 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:19 PM (IST)
Mustard Oil Price: सस्ती होने लगी सरसों तेल की धार, तीन दिन में इतने रुपये नीचे; जानें धनबाद का बाजार भाव
सरसों तेल के भाव में गिरावट ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Mustard Oil Price सरसों तेल का उपयोग करने वालों के लिए राहत की बात है। सरसों तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को धनबाद के बाजार में सरसों तेल का भाव 168 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जो मंगलवार के मुकाबले तीन रुपये कम है। जबकि 16 लीटर के पैक की कीमतों में 48 रुपये की कमी हुई है। महज दो दिन पूर्व 171 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिकने वाला सलोनी ब्रांड के सरसों तेल में तीन रुपये की कमी आ गई है।  व्यापारियों की मानें तो सरसों तेल के भाव में अभी गिरावट दर्ज की जाएगी।

आने वाले दिनों में भाव में और गिरावट के आसार

सरसों तेल का थोक कारोबार करने वाले कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा के बिनोद गुप्ता ने बताया कि थोक मंडियों में सरसों के भाव में कमी आने के कारण इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हाल हाल रहा तो आने वाले दिनों में कीमतें और कम होंगी। उन्होंने बताया कि लोकल बाजार पर इसका असर दो दिनों के बाद देखने को मिलेगा।

176 रुपये पहुंच गई थी कीमतें : बात दस दिन पूर्व की करें तो सलोनी ब्रांड का सरसों तेल अपने अधिकतम मूल्य यानी 176 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका था। दामों में कमी की शुरूआत एक-दो रुपये से हुई थी। पिछले दो बार से तीन-तीन रुपये की कमी आयी है। यही स्थिति रही तो कीमतों में थोड़ी और कमी आ सकती है।

सलोनी सरसों तेल - 2576 रुपये प्रति 16 लीटर - 168 रुपये प्रति लीटर फार्च्यून सरसों तेल - 2560 रुपये प्रति 16 लीटर - 167 रुपये प्रति लीटर रिफाइन फार्च्यून तेल - 2544 रुपये प्रति 16 लीटर - 165 रुपये प्रति लीटर रिफाइन महाकोश तेल - 1710 रुपये प्रति 12 लीटर - 150 रुपये प्रति लीटर खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये अरहर दाल - 9100 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 82 से 88 रुपये चना दाल - 6550 रुपये - 72 से 75 रुपये मूंग दाल - 9000 रुपये - 100 से 105 रुपये चना - 5800 रुपये - 64 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये प्याज - 1900 रुपये - 26 रुपये
chat bot
आपका साथी