छह दिनों में 96 रुपये बढ़ा सरसों तेल का दाम

धनबाद झारखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। ऐसे में खाद्य तेलों की दरों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते छह दिन के अंदर सरसों तेल की कीमतों में 96 रुपये और रिफाइनल तेल में 64 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:33 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:33 AM (IST)
छह दिनों में 96 रुपये बढ़ा सरसों तेल का दाम
छह दिनों में 96 रुपये बढ़ा सरसों तेल का दाम

जागरण संवाददाता, धनबाद : झारखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। ऐसे में खाद्य तेलों की दरों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते छह दिन के अंदर सरसों तेल की कीमतों में 96 रुपये और रिफाइनल तेल में 64 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यह बढ़ोत्तरी 16 लीटर के पैक पर हुई है। जबकि लीटर में सरसों तेल पांच और रिफाइन में दो रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा की ओर से जारी नई दरों पर गौर करें तो बीते सात मई को सरसों तेल का 16 लीटर पैक 2656 और रिफाइन की कीमत 2496 रुपये थी, वहीं गुरुवार को इसकी दरें क्रमश: 2752 रुपये और 2560 रुपये रही। इसी प्रकार से प्रति लीटर कीमतों में में पांच और दो रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है।

कृषि बाजार समिति की ओर से जारी खाद्यान्नों की दर :

सलोनी सरसों तेल - 2752 प्रति 16 लीटर - 175 प्रति लीटर

रिफाइन तेल - 2560 प्रति 16 लीटर - 162 प्रति लीट

खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विटल - खुदरा भाव प्रति किलो

चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 28 से 30 रुपये

चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये

चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये

अरहर दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये

मसूर दाल - 7700 रुपये - 80 से 85 रुपये

चना दाल - 6900 रुपये - 74 से 78 रुपये

मूंग दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये

चना - 6000 रुपये - 65 से 67 रुपये

आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये

चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये

आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये

प्याज - 1900 रुपये - 24 से 25 रुपये

chat bot
आपका साथी