Mustard Oil Price: इतने रुपये सस्ता हुआ सरसों तेल, रिफाइन में नरमी; जानें ताजा बाजार भाव

Mustard Oil Price सरसों तेल की कीमतों में 18 मई को जबरदस्त उछाल आया था। 172 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला यह तेल सीधे 176 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। अब इसकी कीमतों में कमी देखने को मिली है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 06:55 PM (IST)
Mustard Oil Price: इतने रुपये सस्ता हुआ सरसों तेल, रिफाइन में नरमी; जानें ताजा बाजार भाव
धनबाद के बाजार में सरसों तेल के भाव में नरमी ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Mustard Oil Price बाजार में सरसों और रिफाइन तेल के दाम स्थिर हो गए हैं। हालांकि बीते सप्ताह में सरसों तेल जहां अधिकतम 176 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा था, वहीं अब इसमें दो रुपये की गिरावट आयी है। वर्तमान में यह 174 रुपये प्रति लीटर की दर पर धनबाद के बाजार में उपलब्ध है। वहीं सरसों तेल के मुकाबले रिफाइन तेल की कीमतों में भी एक रूपये की कमी देखी जा रही है। धनबाद कृषि बाजार समिति (बरवाअड्डा) की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सलोनी और फाच्र्यून ब्रांड के सरसों तेल क्रमश: 174 और 172 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं। सरसों के तेल के भाव में थोड़ी नरमी से आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं। इसके भाव में लगातार वृद्धि से लोग परेशान थे।

कीमतों में 18 मई को आया था जबरदस्त उछाल

सरसों तेल की कीमतों में 18 मई को जबरदस्त उछाल आया था। 172 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला यह तेल सीधे 176 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। मंगलवार को इसकी कीमतों में कमी देखने को मिली है। इसी प्रकार से 166 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला रिफाइन तेल 165 रुपये प्रति लीटर की दर पर आ गया है। बीते दिनों रिफाइल तेल के दामों में अचानक तीन रुपये की वृद्धि देखी गई थी।

केंद्र सरकार की सख्ती देख जमाखोरों ने सरसों बाजार में निकाली तो भाव एक हजार रुपये प्रति क्विंटल तक टूटे, मगर तेल के भाव यथावत रहे। अब बाजार में सरसों 6500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से उपलब्ध है, जबकि सरसों का तेल 150से 174 रुपये प्रति किग्रा ही बिक रहा है। इस बार सीजन में सरसों तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 4650 रुपये की बजाय मंडी में 7500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी। तब सरसों का भाव थोक में 160-165 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंचा। आने वाले दिनों में सरसों तेल में और गिरावट देखने को मिलेगा। कृषि बाजार समिति की ओर से जारी खाद्यान्नों की दर सलोनी सरसों तेल - 2704 रुपये प्रति 16 लीटर - 174 रुपये प्रति लीटर फार्च्यून सरसों तेल - 2672 रुपये प्रति 16 लीअर - 172 रुपये प्रति लीटर रिफाइन फार्च्यून तेल - 2576 रुपये प्रति 16 लीटर - 166 रुपये प्रति लीटर रिफाइन महाकोश तेल - 1740 रुपये प्रतकि 12 लीटर - 150 रुपये प्रति लीटर खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 28 से 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये अरहर दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 80 से 85 रुपये चना दाल - 6900 रुपये - 74 से 78 रुपये मूंग दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये चना - 6000 रुपये - 65 से 67 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये प्याज - 1900 रुपये - 24 से 25 रुपये

chat bot
आपका साथी