165 से 193 रुपये प्रति लीटर बिक रहा सरसो तेल

धनबाद सरसो तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अलग-अलग ब्रांड के सरसो तेल की कीमतों में उछाल आ गया है। फा‌र्च्यून ब्रांड के सरसों तेल में दो रुपये की बढ़त तो सलोनी में दो रुपये की कमी आई है। जबकि धनबाद में सबसे महंगा ईजन ब्रांड का सरसों तेल बिक रहा है। इसकी कीमत 193 रुपये प्रति लीटर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:27 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:27 AM (IST)
165 से 193 रुपये प्रति लीटर बिक रहा सरसो तेल
165 से 193 रुपये प्रति लीटर बिक रहा सरसो तेल

जागरण संवाददाता, धनबाद : सरसो तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अलग-अलग ब्रांड के सरसो तेल की कीमतों में उछाल आ गया है। फा‌र्च्यून ब्रांड के सरसों तेल में दो रुपये की बढ़त तो सलोनी में दो रुपये की कमी आई है। जबकि धनबाद में सबसे महंगा ईजन ब्रांड का सरसों तेल बिक रहा है। इसकी कीमत 193 रुपये प्रति लीटर है। वहीं सबसे कम दाम हाथी ब्रांड का है। यह 165 रुपये प्रति लीटर है। बात एक सप्ताह पहले की करें तो कीमतें स्थिर थीं, लेकिन शनिवार की देर शाम से दरों में बदलाव हुए हैं। कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा धनबाद की ओर से जारी दर सूची के अनुसार ईजन ब्रांड का सरसो तेल अपने उच्चतम दर पर बिक रहा है। जबकि खुले बाजार में ईजन सरसो तेल की कीमत 195 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों से लिया जा रहा है। पीली और काली सरसों तेल की कीमतें बराबर : शहर के तेल मिलों में पीली और काली सरसो तेल की कीमतें बराबर हो गई हैं। वर्तमान में यह 220 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रही हैं। जबकि इनकी कीमतों में हमेशा 20 रुपये का अंतर रहा करता है। कृषि उत्पादन बाजार समिति के थोक सरसों तेल कारोबारी बिनोद गुप्ता के अनुसार सरसों की थोक कीमतों में अंतर होने के कारण दरों में उतार चढ़ाव आ रहा है। प्याज हो रही महंगी : एक माह पहले 25 रुपये प्रति किलो की दर पर बिकने वाली प्याज इन दिनों 30 रुपये पहुंच गई है। बीते एक माह में लगातार इसकी कीमतों में एक-एक रुपये की बढ़त देखने को मिल रही थी। माना जा रहा है कि बारिश के दौरान इसकी कीमतें और बढ़ेंगी। बात आलू की करें तो सफेद आलू 15 रुपये और लाल आलू 20 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से जारी सरसों व रिफाइन तेल की कीमतें :

ईजन सरसो तेल - 3720 रुपये प्रति 20 लीटर - 193 रुपये प्रति लीटर

हाथी सरसो तेल - 2544 रुपये प्रति 16 लीटर - 165 रुपये प्रति लीटर

सलोनी सरसो तेल - 2576 रुपये प्रति 16 लीटर - 168 रुपये प्रति लीटर

फा‌र्च्यून सरसो तेल - 2608 रुपये प्रति 16 लीटर - 170 रुपये प्रति लीटर

रिफाइन फा‌र्च्यून तेल - 2544 रुपये प्रति 16 लीटर - 165 रुपये प्रति लीटर

रिफाइन महाकोश तेल - 1740 रुपये प्रति 12 लीटर - 152 रुपये प्रति लीटर खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 30 रुपये

चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये

चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 47 रुपये

अरहर दाल - 9100 रुपये - 100 से 105 रुपये

मसूर दाल - 7700 रुपये - 82 से 88 रुपये

चना दाल - 6550 रुपये - 72 से 75 रुपये

मूंग दाल - 9000 रुपये - 100 से 105 रुपये

चना - 5800 रुपये - 64 रुपये

आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये

चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये

आलू - 1150 रुपये - 15 से 20 रुपये

प्याज - 2300 रुपये - 30 रुपये

chat bot
आपका साथी