Mustard Oil Price: धनबाद के बाजार में चीनी-आलू के भाव में नरमी, सरसों तेल और अरहर दाल का भाव चढ़ा

भाजपा धनबाद महानगर के वरीय उपाध्यक्ष संजय झा ने सरसों के तेल समेत विभिन्न खाद्य पदार्तों की कीमतों में वृद्धि के लिए झारखंड की हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में एक पखवारा से लॉकडाउन है। इसकी आड़ में कीमतें बढ़ाई जा रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:51 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:32 PM (IST)
Mustard Oil Price: धनबाद के बाजार में चीनी-आलू के भाव में नरमी, सरसों तेल और अरहर दाल का भाव चढ़ा
सरसों का तेल और आलू ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Mustard Oil Price कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर लगे लॉकडाउन में खाद्य सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित करने को लेकर भी जिला प्रशासन ने पहल की है। अब प्रतिदिन खाद्यान्नों का दर जिला कृषि समिति की ओर से जारी किया जा रहा है। रविवार का खाद्यान्नों का दर जारी किया गया। इसके अनुसार दाल, सरसों तेल और रिफाइन तेल की कीमतों में जहां बढ़त देखी गई, वहीं चीनी और आलू के दाम कम हुए हैं। यह तेजी थोक भाव पर देखने को मिली है। इसका असर खुदारा बाजार पर नहीं होगा, हालांकि रिफाइन तेल की खुदरा कीमतों में एक रूपये का इजाफा हुआ है। 

सरसों तेल के थोक भाव में 16 रुपये का इजाफा

कृषि बाजार के अनुसार अरहर दाल एक दिन पहले तक जहां 9500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही थी, अब उसकी कीमत 9600 रुपये हो गई है। इसी प्रकार से सरसों तेल के थोक दर में 16 रुपये और रिफाइन में 24 रुपये का इजाफा देखा जा रहा है। अच्छी खबर यह है कि रविवार को चीनी की थोक कीमतों में 20 रुपये और आलू में 50 रूपये की कमी रही।

कृषि बाजार समिति की ओर से जारी खाद्यान्नों की दर

खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 28 से 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये अरहर दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 80 से 85 रुपये चना दाल - 6900 रुपये - 74 से 78 रुपये मूंग दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये चना - 6000 रुपये - 65 से 67 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये प्याज - 1900 रुपये - 24 से 25 रुपये सलोनी सरसों तेल - 2672 प्रति 16 लीटर - 170 प्रति लीटर रिफाइन तेल - 2520 प्रति 16 लीटर - 161 प्रति लीटर

भाजपा ने लगाया प्रशासनिक विफलता का आरोप

भाजपा धनबाद महानगर के वरीय उपाध्यक्ष संजय झा ने सरसों के तेल समेत विभिन्न खाद्य पदार्तों की कीमतों में वृद्धि के लिए झारखंड की हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में एक पखवारा से लॉकडाउन है। इसकी आड़ में कीमतें बढ़ाई जा रही है। इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं है। कीमतों में वृद्धि प्रशासनिक तंत्र की विफलता के कारण हो रही है। 

chat bot
आपका साथी