स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक : 1.05 लाख फीडबैक केसाथ धनबाद नगर निगम सभी यूएलबी में अव्वल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत सिटीजन फीडबैक जारी है। इस बीच नगर निगम ने 15 दिन की रिपोर्ट जारी की है। इसमें एक लाख पांच हजार सिटीजन फीडबैक के साथ धनबाद नगर निगम सूबे के सभी यूएलबी यानी स्थानीय नगर निकाय में अव्वल रहा। यह रिपोर्ट 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:14 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:14 AM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक : 1.05 लाख फीडबैक केसाथ धनबाद नगर निगम सभी यूएलबी में अव्वल
स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक : 1.05 लाख फीडबैक केसाथ धनबाद नगर निगम सभी यूएलबी में अव्वल

जागरण संवाददाता, धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत सिटीजन फीडबैक जारी है। इस बीच नगर निगम ने 15 दिन की रिपोर्ट जारी की है। इसमें एक लाख पांच हजार सिटीजन फीडबैक के साथ धनबाद नगर निगम सूबे के सभी यूएलबी यानी स्थानीय नगर निकाय में अव्वल रहा। यह रिपोर्ट 18 जनवरी तक की है। सिटीजन फीडबैक 28 फरवरी तक जारी रहेगा। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिस तरह से सिटीजन फीडबैक भराया जा रहा है, उम्मीद है कि हम लोग आगे भी राज्य में अव्वल ही रहेंगे। फिलहाल दो लाख सिटीजन फीडबैक का लक्ष्य रखा गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक के लिए नगर निगम ने विशेष तैयारी की है। शहर को रंग रोगन करने से लेकर हर वो तरीका अपनाया जा रहा है जो रैंकिग बेहतर कर सकता है। स्वच्छता सर्वेक्षण का प्रभार देख रहे सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देने, सिटीजन फीडबैक लेने और निगम की तमाम योजनाओं को जानकारी देने के उद्देश्य से चार प्रमुख जगह पर कैनोपी यानी स्टैंडिग लगाया गया है। इसमें लिखा हुआ है कि स्वच्छ धनबाद सुंदर धनबाद, मैं हूं स्वच्छता ग्राही, कपड़े का झूला प्रयोग करें, आई हेट प्लास्टिक, स्वच्छता के दो रंग, इन सब स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में पांच जगहों पर कैनोपी स्टैंड

शहर में बिग बाजार, बैंक मोड़, सिटी सेंटर, नगर निगम कार्यालय में कैनोपी स्टैंड लगाया गया है। एक दिन पहले ही बरटांड़ बस स्टैंड में भी इसकी व्यवस्था की गई। केनोपी पर क्यूआर कोड भी दिया गया है। इसका स्कैन कर लोग सिटीजन फीडबैक भी दे सकते हैं। यूं दे सकते हैं फीडबैक

- स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की वेबसाइट स्वच्छतासर्वेक्षण2021 डॉट ओआरजी पर लाग इन करें।

- राज्य, जिला, निकाय का चयन करें।

- उम्र और मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। इसे भरते ही आठ सवाल स्क्रीन पर आ जाएंगे।

- वेबसाइट के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 एप गूगल प्लू स्टोर से डाउनलोड कर भी सवालों का जवाब दे सकते हैं।

- धनबाद नगर निगम ने एक क्यूआर कोड भी जारी किया है, इस स्कैन करके भी फीडबैक दे सकेंगे। सिटीजन फीडबैक में पूछे जाने वाले सवाल

- क्या आपको पता है, आगरा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में भाग ले रहा है।

- क्या आपको स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की रैंक पता है।

- पास पड़ोस में सफाई को लेकर कितने अंक देंगे। शून्य से लेकर दस अंक देने होंगे।

- बाजारों और व्यावसायिक क्षेत्रों की सफाई से कितने संतुष्ट हैं। कितने अंक देना चाहेंगे।

- सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग देते हैं।

- सार्वजनिक शौचालयों की सफाई को लेकर कितने अंक देना चाहेंगे।

- क्या आप जानते हैं गूगल की मदद से समीप के सार्वजनिक शौचालय को खोज सकते हैं।

- क्या आप स्वच्छता एप में सफाई न होने की शिकायत करते हैं। --------------------------

पिछले चार वर्षों में धनबाद की रैंकिग

वर्ष शहर की संख्या रैंकिग

2016 73 73

2017 434 109

2018 4203 53

2019 4237 33

------------------------

इन मानकों से तय होगी शहर की रैंकिंग

- सर्विस लेवल प्रोग्रेस ( नगर निगम की ओर से दी गई सेवाएं) : 1500 अंक

- सर्टिफिकेशन स्कोर ( ओडीएफ, ओडीएफ प्लस और गार्बेज फ्री सिटी) : 1500 अंक

- डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन ( राज्य या राष्ट्रीय टीम का सर्वे) : 1500

- सिटीजन फीडबैक ( नगर निगम क्षेत्र में एप व अन्य साधनों से लिया फीडबैक) : 1500 अंक

- कुल स्कोर : 6000 अंक

-----------------------

फैक्ट फाइल

- नगर निगम में वार्ड : 55

- आबादी (2011 की जनगणना के अनुसार) : 11 लाख 62 हजार 472

-----------------------

नगर निकायों में आज तक की सिटीजन फीडबैक

नगर निकाय सिटीजन फीडबैक

धनबाद 105280

रांची 85327

जमशेदपुर 41181

देवघर 27480

चास 1151

हजारीबाग 2884

मेदिनीनगर 11952

मानगो 10019

गिरिडीह 4073 नंबर गेम

28 फरवरी तक जारी रहेगा स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक

2 लाख सिटीजन फीडबैक का लक्ष्य रखा है नगर निगम ने

33 रैंक था धनबाद का पिछले वर्ष 4237 शहरों में

85327 फीडबैक के साथ रांची दूसरे और 41181 के साथ जमशेदपुर तीसरे स्थान पर

chat bot
आपका साथी