डाउन लाइन फ्रैक्चर, मुंबई हावड़ा मेल हादसे का शिकार होने से बची

संस गोमो शनिवार की अहले सुबह डाउन मेन लाइन पर लाइन फ्रैक्चर हो जाने से मुंबई हाबड़ा मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:13 PM (IST)
डाउन लाइन फ्रैक्चर, मुंबई हावड़ा मेल हादसे का शिकार होने से बची
डाउन लाइन फ्रैक्चर, मुंबई हावड़ा मेल हादसे का शिकार होने से बची

संस, गोमो : शनिवार की अहले सुबह डाउन मेन लाइन पर लाइन फ्रैक्चर हो जाने से मुंबई हाबड़ा मेल दुघर्टना होते-होते बची। लाइन की पेट्रोलिग करते हुए जा रहे की मैन संजीत किस्कु की 9 नंबर रेल फाटक के आगे आइबीएच के पास फ्रैक्चर लाइन पर नजर पड़ी, जहां वह एक पल गंवाए फौरन घटना की सूचना गेट मैन को दी। गेट मैन ने गोमो स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। इसी बीच 5:55 बजे मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस गोमो से खुलने ही वाली थी कि फौरन सिग्नल लाल किया गया। उक्त ट्रेन गोमो में ही रुकी रही जिससे हादसा होते-होते बच गया।

पीडब्ल्यूआई कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और फ्रैक्चर लाइन पर प्लेट लगाया। इसके बाद उक्त मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। इस घटना के चलते उक्त ट्रेन करीब एक घंटा तक स्टेशन पर खड़ी रही।

chat bot
आपका साथी