MS Dhoni एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे धनबाद के युवा क्रिकेटर, कोरोना काल खत्म होने का इंतजार

देश-विदेश में 17 जगहों पर MS Dhoni क्रिकेट एकेडमी संचालित करने वाली आरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड धनबाद में भी इसे खोलने की तैयारी कर रही है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 04:54 PM (IST)
MS Dhoni एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे धनबाद के युवा क्रिकेटर, कोरोना काल खत्म होने का इंतजार
MS Dhoni एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे धनबाद के युवा क्रिकेटर, कोरोना काल खत्म होने का इंतजार

धनबाद, [श्रवण कुमार]। धनबाद के युवा क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द धनबाद के युवा क्रिकेटर MS Dhoni क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे। सबकुछ सही रहा तो अगले दो-चार महीनों में यहां पर एकेडमी शुरू हो जाएगी। देश-विदेश में 17 जगहों पर MS Dhoni क्रिकेट एकेडमी संचालित करने वाली आरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड धनबाद में भी इसे खोलने की तैयारी कर रही है।

आरका स्पोटर्स के निदेशक मिहिर दिवाकर ने बताया कि धनबाद में MS Dhoni क्रिकेट एकेडमी खोलने की पूरी तैयारी है। इसको लेकर दो-तीन संस्थानों से बातचीत चल रही है। कोरोना काल का दौर थम गया तो दो-चार महीनों में एकेडमी शुरू कर दी जाएगी। कोरोना काल नहीं थमा तो उसके बाद खोला जाएगी।

17 शहरों में चल रही एकेडमी : MS Dhoni क्रिकेट एकेडमी अभी देश-विदेश के 17 शहरों में है। निकट भविष्य में इसे 50 शहरों तक पहुंचाने की योजना है। मिहिर दिवाकर ने बताया कि दुबई से एकेडमी की शुरुआत हुई थी। अभी के समय में सिंगापुर, कतर, यूपी, एमपी समेत महाराष्ट्र के पुणे में यह एकेडमी चल रही है। बोकारो में भी यह एकेडमी संचालित है। हालांकि कोरोना के कारण एकेडमी अभी बंद है। धनबाद में क्रिकेट एकेडमी खुलने से यहां के युवा क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा। उन्हें उभरने का मौका मिलेगा।

राष्ट्रीय स्तर के कोच युवा क्रिकेटरों को देंगे कोचिंग : MS Dhoni एकेडमी में राष्ट्रीय स्तर के कोच धनबाद के युवाओं को क्रिकेट की कोचिंग देंगे। क्रिकेट की बारीकियां के साथ आधुनिक क्रिकेट का तकनीक भी सिखाएंगे। बीच-बीच में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी बच्चों को टिप्स देने आएंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी बच्चों को ऑनलाइन क्रिकेट का गुर सिखाएंगे।

chat bot
आपका साथी