सांसद ने तेलमच्चो में भू धंसान स्थल का जायजा लिया

तेलमच्चो स्थित हरिजन टोला में पिछले दिनों हुए भू-धंसान की खबर पाकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:21 PM (IST)
सांसद ने तेलमच्चो में भू धंसान स्थल का जायजा लिया
सांसद ने तेलमच्चो में भू धंसान स्थल का जायजा लिया

संवाद सहयोगी, महुदा : तेलमच्चो स्थित हरिजन टोला में पिछले दिनों हुए भू-धंसान की खबर पाकर गुरुवार को सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना किया। वे प्रभावित परिवारों से भी मिले और समस्याओं के निदान के लिए शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना बीसीसीएल के लापरवाही के कारण हुई है। आए दिन बीसीसीएल के कई जगहों में भूधंसान व गोफ बन रहा है तथा उससे जहरीली गैस रिसाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात की जाएगी। इधर प्रभावित लोगों का कहना था कि जब से भूधंसान व गोफ हुआ है उसके बाद से कंपनी के अधिकारियों द्वारा ठोस राहत का कार्य नहीं किया गया है। यह भी कहा कि कब किसका घर जमींदोज हो जाए यह कहना मुश्किल है। ग्रामीणों ने बताया कि तेलमच्चो पंचायत के प्रधान पूनम देवी द्वारा बीसीसीएल प्रबंधन, सांसद, विधायक सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को पत्र देकर मुआवजा तथा पुनर्वास की मांग की गई है। 16 नवंबर की सुबह कैलाश राम, विनोद राम, गणेश राम, राजकुमार राम, सावित्री देवी, राजेंद्र तुरी, अनंत कुमार राम, सूरज तुरी, राखी देवी, हीरा देवी, बोबी देवी के घरों में गोफ व दरार पड़ने से वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। 17 को कैलाश राम के घर में दोबारा गोफ बन गया। वे अपने स्वजनों के साथ रिश्तेदार के घर में पनाह लिए हुए हैं। सांसद के साथ प्रधान के प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो, काली चरण महतो, सहदेव महतो, बैधनाथ महतो, मटुक मिश्रा, राम दास राम, गणेश राम, हीरा देवी, हरख लाल महतो, लोकेश दुबे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी