सिदरी अस्पताल खोलने को एनओसी जारी करने का सांसद ने किया अनुरोध

संस सिदरी धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:44 PM (IST)
सिदरी अस्पताल खोलने को एनओसी जारी करने का सांसद ने किया अनुरोध
सिदरी अस्पताल खोलने को एनओसी जारी करने का सांसद ने किया अनुरोध

संस, सिदरी : धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से एफसीआइ सिदरी अस्पताल को खोलने के लिए शीघ्र एनओसी जारी करने का अनुरोध किया है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मौतें धनबाद जिले में सिदरी में ही हुई थी। जिला प्रशासन एफसीआइ सिदरी के बंद अस्पताल को कोविड सेंटर के रूप में खोलना चाहता है। उपायुक्त सह आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने अस्पताल खोलने के लिए एफसीआइ प्रबंधन से एनओसी और तीस साल के लिए लीज पर देने की भी मांग की है। सांसद ने कोविड की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री से शीघ्र निर्णय लेकर एनओसी प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया। इसके पूर्व अस्पताल खुलवाने को लेकर फैमिली ग्रुप सिदरी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सांसद से उनके आवास पर मिला। जल्द अस्पताल खुलवाने का अनुरोध सांसद से किया। प्रतिनिधिमंडल में डीएन सिंह, उमाशंकर सिंह, अनुपम चटर्जी, मो अहमद आदि थे।

chat bot
आपका साथी