सांसद आज तक धनबाद में एक भी केंद्र की बड़ी योजना नहीं ला पाए : अरूप

भालुकसुंधा मुगमा रेलवे गेट के समीप सोमवार को मासस के मिलन समारोह में दो दर्जन युवक व महिलाओं ने भाजपा छोड़ मासस का दामन थामा। इस दौरान पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस हमेशा गरीब व असहाय लोगों को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहती है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 05:32 PM (IST)
सांसद आज तक धनबाद में एक भी केंद्र की बड़ी योजना नहीं ला पाए : अरूप
इस दौरान पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस हमेशा गरीब के साथ रहती है।

 संस, मुगमा : भालुकसुंधा मुगमा रेलवे गेट के समीप सोमवार को मासस के मिलन समारोह में दो दर्जन युवक व महिलाओं ने भाजपा छोड़ मासस का दामन थामा। इस दौरान पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस हमेशा गरीब व असहाय लोगों को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहती है। लोगों के हर सुख-दुख में हमारी पार्टी खड़ी रहती है। भाजपा लोगों को ठगने का काम कर रही है। इसके शासनकाल में बेरोजगारी बढ़ी है। आज युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। सांसद पीएन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो आज तक एक भी केंद्र सरकार की बड़ी योजना धनबाद में नहीं ला पाए। बड़ी-बड़ी योजनाएं धनबाद में न होकर दूसरे जिलों में चली गई। अरूप चटर्जी ने पार्टी से जुड़ने वाले सभी युवाओं को आश्वस्त किया कि मासस हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रहेगी। मासस में शामिल होने वालों में सोनू साव, संजय कुमार राय, सोनू राय, कार्तिक गौड़, अमित पासवान, विकास कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, राजू साव, आकाश साव, दीपक कुमार राय, समीर साव, समर सिंह, मुकेश कुमार राय, राजा सिंह, राकेश राय, संजीत सिंह, अभिजीत बनर्जी, अभिषेक ठाकुर, राज सिंह, राजू सिंह, संतोष महतो, महादेव बाउरी, धर्मवीर बाउरी, विक्की सिंह, श्रीकांत राय, बाबू खान सहित कई महिलाएं शामिल हुई। मिलन समारोह कार्यक्रम में बादल बाउरी, आगम राम, दिलमोहममद, रामजी यादव, मनोज राउत, पीएल मुर्मू, राजू महतो, जानु बाउरी, राजू राय, राकेश बाउरी, राजेश यादव, कल्याण राय, अंजु चटर्जी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी