प्रेम विवाह करने पर मां घर में घुसने से रोका, रागहीर ने हजार रुपये देकर की मदद

संवाद सहयोगी राजगंज कांको (बरवाडीह) स्थित काली मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने शनिवार को शा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:42 PM (IST)
प्रेम विवाह करने पर मां घर में घुसने से रोका, रागहीर ने हजार रुपये देकर की मदद
प्रेम विवाह करने पर मां घर में घुसने से रोका, रागहीर ने हजार रुपये देकर की मदद

संवाद सहयोगी, राजगंज: कांको (बरवाडीह) स्थित काली मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने शनिवार को शादी कर दांपत्य जीवन की शुरुआत की। विवाह के बाद युवती सबसे पहले आशीर्वाद लेने अपनी मां के घर गई लेकिन वहां उसे घर में घुसने नहीं दिया गया। वहां से मायूस होकर दंपती पैदल ही कांको की ओर निकल पड़े। प्रेमी- प्रेमिका की हालात देख एक राहगीर ने एक हजार रुपया देकर मदद की। इसके बाद दोनों टोटो (सवारी वाहन) से गिरिडीह चले गए। प्रेमी 22 वर्षीय साधु राय गिरीडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है, जबकि 20 वर्षीय सोनी कुमारी बरवाडीह की रहनेवाली है। दोनों में तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कांको में प्रेमी के फुफेरी बहन की ससुराल है। आने- जाने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। प्रेमिका को एक मोबाइल फोन दिया था जिससे दोनों अक्सर बात करते थे। प्रेमी ने बताया कि गुरुवार को कांको प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा तो प्रेमिका के घरवालों ने विरोध किया। लेकिन प्रेमिका ने स्वजनों के समक्ष प्रेमी के साथ ही जीने-मरने की बात कही। बेटी की बात सुन बाद घर वाले शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के घर में ही रहा। शनिवार को ग्रामीण की बैठक में शादी की रजामंदी हुई। शाम करीब 6 बजे दोनों की शादी काली मंदिर में करा दी गई। इसके बाद युवती अपने पति को लेकर घर पर पहुंची, लेकिन वहां ने उन्हें घर घुसने से मना कर दिया। विवश होकर दंपती निकल पड़े।

chat bot
आपका साथी