Jharkhand: बोकारो में खुलेआम घूम रहे दो हजार से ज्यादा अपराधी, गिरफ्तार करने के बजाय वारंट पर कुंडली मार बैठी पुलिस

पुलिस के खाते में 795 गवाहों के खिलाफ भी गिरफ्तारी का वारंट लंबित है। गवाह अदालत तक नहीं पहुंचेगे तो अभियोजन को मजबूती नहीं मिलेगी और अपराध करने वालों को सजा भी नहीं मिल पाएगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:49 AM (IST)
Jharkhand: बोकारो में खुलेआम घूम रहे दो हजार से ज्यादा अपराधी, गिरफ्तार करने के बजाय वारंट पर कुंडली मार बैठी पुलिस
Jharkhand: बोकारो में खुलेआम घूम रहे दो हजार से ज्यादा अपराधी, गिरफ्तार करने के बजाय वारंट पर कुंडली मार बैठी पुलिस

बोकारो [ अरविंद ]। लाल आतंक से लेकर अपराध को जड़-मूल से उखाड़ फेंकने के लिए यह जरूरी है कि इसे अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाए और अभियोजन को मजबूत कर इन्हें सजा भी दिलाई जाए। ऐसा न करने से इनका मनोबल बढ़ता रहेगा और अपराध-उग्रवाद विहिन समाज की परिकल्पना व्यर्थ हो जाएगी। बीते माह तक के आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि कोरोना काल में पुलिस की गति इस बिंदु पर धीमी हुई है। जिले में लंबित वारंट-कुर्की की संख्या में पहले की अपेक्षा बहुत अधिक कमी नहीं आई है।

तीस प्रतिशत वारंट तो 51 प्रतिशत कुर्की केवल चास थाना में लंबित

बोकारो जिले भर में अभी भी बीते मई माह के अंत के आंकड़ों के अनुसार 2385 अपराधी व उग्रवादियों के खिलाफ वारंट से लेकर स्थायी वारंट व कुर्की लंबित है। स्पष्ट है कि इतने अपराधी व उग्रवादी निरंतर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसे कहीं से भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है। जिले में बीते माह तक के लंबित वारंट-कुर्की की संख्या को देखा जाए तो स्पष्ट है कि यहां 1160 वारंट लंबित हैं। 1120 स्थायी वारंट के अलावा 205 अपराधियों या नक्सलियों के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट लंबित है। जिन 1120 अपराधियों के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित हैं वह लंबे समय से फरार चल रहे हैं। अभियोजन को मजबूत करने के लिए समय से अदालत में गवाहों की गवाही कराना भी जरूरी होता है। जिला पुलिस के खाते में 795 गवाहों के खिलाफ भी गिरफ्तारी का वारंट लंबित है। गवाह अदालत तक नहीं पहुंचेगे तो अभियोजन को मजबूती नहीं मिलेगी और अपराध करने वालों को सजा भी नहीं मिल पाएगी। इधर तीस प्रतिशत वारंट तो 51 प्रतिशत कुर्की केवल चास थाना में लंबित है।

सबसे अधिक चास तो दूसरे नंबर पर है सिटी थाना

लंबित वारंट कुर्की की संख्या देखा जाए तो सबसे अधिक चास थाना में लंबित मामले हैं। यहां 319 वारंट बीते 31 मई तक लंबित थे तो 200 स्थायी वारंट और कुल 205 लंबित कुर्की वारंट में सबसे अधिक 107 मामले इसी थाने में लंबित हैं। 110 गवाहों के खिलाफ भी यहीं मामले लंबित हैं। दूसरे नंबर पर बीएससीटी थाना है। यहां पर 115 वारंट, 206 स्थायी वारंट स्थायी वारंटी और गवाहों के खिलाफ निर्गत 87 वारंट लंबित है। थाना            वारंट     स्थायी वारंट     कुर्की     गवाह वारंट गोमिया          7             21               1              9 कथारा ओपी   3             2                 0              4 चतरोचट्टी       4             0                 0              3 महुआटाड़      1             3                 1              4 ललपनिया       2            6                  2              4 जगेश्वर विहार थाना 5--------------------8------2--------------------------3 तेनुघाट ओपी--------7-----------------------3-------3---------------------------13 दनिया थाना-----------0--------------------0---------0-----------------------------1 रहावन ओपी-----0--------------------------0--------0--------------------------------0 पेटरवार थाना-----30-------------------------25-------3----------------------------------16 कसमार थाना-----11---------------------------23--------1----------------------------------11 जरीडीह----------29--------------------------39---------3-----------------------------------25 बेरमो---------------12-------------------------54--------1-----------------------------------19 गांधीनगर--------------15---------------------------11--------1-----------------------------------5 बीटीपीएस-----19------------------------15-------------6------------------------------------13 पेंकनारायणपुर-----5--------------------------18-------------1---------------------------------------7 चंद्रपुरा-----39-------------------------46-------------12-------------------------------------20 दुग्दा-----------------5-----------------------0----------------------1----------------------------------9 बोकारो झरिया---1--------------------0---------------------0------------------------------------0 नावाडीह------32-----------------------20-----------------6----------------------------------------20 माराफारी-----14---------------------69---------------------3--------------------------------------18 बालीडीह-----83-------------------83--------------------14----------------------------------------49 बालीडीह ओपी--2-----------------5-----------------------3-------------------------------------------2 बीएससीटी-----115-----------------206--------------------------4-------------------------------87 सेक्टर बारह--------35--------------------51------------------------4-----------------------35 सेक्टर चार------------32----------------57----------------------------1----------------------19 सेक्टर छह----------12---------------10----------------------------2-------------------------8 हरला-------------60-------------------88-------------------------4--------------------------36  एसटी/एसटी------0---------------------0----------------------------0--------------------------0  महिला थाना------0----------------------0----------------------------0--------------------------0  चास मुफस्सिल50---------------------9---------------------------6-----------------------------76  पिण्ड्राजोरा--37-------------------------8---------------------------4-------------------------------62  सियालजोरी-----7------------------------8---------------------------1-------------------------------29  बनगडिय़ा---2----------------------------3-----------------------------0-------------------------------1  चंदनकियारी 56-------------------------14-----------------------6--------------------53  अमलाबाद--1-----------------------2-------------------------------0-------------------------------6  भोजुडीह ओपी------1----------------------4----------------------------0------------------------------2  बरमसीया ओपी-----5-----------------4----------------------------2-----------------------------12  चास----------------319--------------------200------------------107-----------------110  कुल---------1060 ---------------1120----------------------205--------------------------795

chat bot
आपका साथी