झरिया में छह सौ से अधिक युवाओं को लगा टीका

संस चासनाला-तिसरा 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को शुक्रवार से कोरोना से बचाव को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:46 PM (IST)
झरिया में  छह सौ से अधिक युवाओं को लगा टीका
झरिया में छह सौ से अधिक युवाओं को लगा टीका

संस, चासनाला-तिसरा : 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को शुक्रवार से कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण के महाअभियान का शुभारंभ झरिया क्षेत्र में हुआ। युवाओं में टीकाकरण का उत्साह दिखा। चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर के अधीन सात केंद्र में युवाओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए युवाओं को टीका दिया गया। वार्ड 52 की पूर्व पार्षद प्रियंका देवी ने अपना पहला डोज चासनाला स्थित सामुदायिक विवाह भवन में लिया। मौके पर दंडाधिकारी गया चौधरी, एएनएम पिकी कुमारी, बीटीटी रेखा कुमारी, बिदु देवी, संसारा देवी, मनीष कुमार आदि सक्रिय थे। गौशाला शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बनियाहीर स्थित डीएवी स्कूल, झरिया मिनी आइटीआइ के पास स्वास्थ्य केंद्र, बीसीसीएल के जियलगोरा अस्पताल, बीसीसीएल अस्पताल भौंरा, सीआइएसफ कैंप बस्ताकोला के पास, चासनाला सीएचसी के पास विवाह मंडप में 603 लोगों को वैक्सिनेशन किया गया। सिदरी सरस्वती विद्या मंदिर व यूपीएससी डिगवाडीह में 126 लोगों को कोविशिल्ड की सेकेंड डोज दी गई। चांद कुइयां पंचायत भवन में 18 वर्ष से ऊपर के दो सौ व अलकडीहा पंचायत भवन में 187 युवकों को टीका लगाया गया। मौके पर मुखिया मनोज सिंह, बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र की गीता मुखर्जी, मनोरमा कुमारी थे।

---------------- दुमदुमी के पीड़ित परिवार को संबंल किट दिया

संस, तोपचांची: दुमदुमी के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से हुई मौत बाद शुक्रवार को प्रशासकीय टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची। विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश कुमार महतो, बीडीओ केके बेसरा तथा सीओ विकास कुमार त्रिवेदी ने सरकार के द्वारा दी जानेवाली संबंल कीट प्रदान किया। इसमें चावल, दाल,आटा, तेल, रिफाइन, बिस्कुट, साबुन, आलू,प्याज, चीनी, मसाला, काबुली चना, लाल चना, नहाने व धोने का साबुन, टूथ पेस्ट, ब्रश, जूस, मास्क एवं सैनिटाइजर आवश्यकता के समान शामिल है। विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, सुरेश कुमार महतो, भुनेश्वर महतो, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी