Power Crisis: बिजली प्लांटों के लिए राहत की बात, कोयले की आपूर्ति में नहीं होगी कमी; बीसीसीएल के पास भरपूर स्टाक

Power Crisis भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने अपने कोयला क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्पादन में 21.4 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। कोविड-19 संक्रमण मंदी और मानसून की चुनौतियों का सामना करते हुए कोयला उठाव में 45.1 फीसद वृद्धि की है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 12:58 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 01:17 PM (IST)
Power Crisis: बिजली प्लांटों के लिए राहत की बात, कोयले की आपूर्ति में नहीं होगी कमी; बीसीसीएल के पास भरपूर स्टाक
कोयले की मांग और आपूर्ति में अंतर ( सांकेतिक फोटो)।

आशीष सिंह, धनबाद। देशभर में कोयले की कमी और पावर प्लांट को कोयले की कम आपूर्ति होने की चर्चा के बीच राहत भरी खबर मिली है। कोयला राजधानी धनबाद और इसके आसपास कोयलांचल में कोयले का भरपूर स्टॉक है। उत्पादन भी बढ़ा है और कोयले का उठाव भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुआ है। बीसीसीएल ने संभावना जताई है कि कोयले की कमी की वजह से पावर प्लांट बंद नहीं होने वाले। पर्याप्त मात्रा में पावर प्लांट को कोयला सप्लाई किया जा रहा है।

BCCL growth trajectory continues in FY 2021-22 with 21.4% rise in production and 45.1% increase in offtake surpassing the challenges of Covid-19 slowdown, Monsoon 2021 etc.@BCCLofficial is committed to ensure energy security of the Nation against all odds. pic.twitter.com/Vp2wZA7dT8

— Bharat Coking Coal Limited (@BCCLofficial) October 11, 2021

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने अपने कोयला क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्पादन में 21.4 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। कोविड-19 संक्रमण, मंदी और मानसून की चुनौतियों का सामना करते हुए कोयला उठाव में 45.1 फीसद वृद्धि की है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 2021-22 में 22.98 लाख टन अधिक उत्पादन किया है। इसी तरह कोयला उठाव की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 2021-22 में 50.36 टन अधिक कोयला उठाव किया है। बीसीसीएल ने यह आंकड़ा 10 अक्टूबर तक कोयला उत्पादन और उठाव के आधार पर जारी किया है।

देशभर में कोयला किल्लत और पावर प्लांटों को कोयले की कम सप्लाई के बाद बीसीसीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा कर बताया है कि कोयले की कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में कोयला स्टॉक है। बीसीसीएल सभी बाधाओं को पार करते हुए राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ दिनों से कोयला उत्पादन में कमी और पावर प्लांट को कम कोयला मिलने की चर्चा ने जोर पकड़ रखा है। इन सबके बीच बीसीसीएल की ओर से जारी ये आंकड़े राहत देने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी