मानसून की बारिश ने पूरे निरसा क्षेत्र में मचाई तबाही, मंडमन में तीन घर बहे Dhanbad News

पिछले चार दिनों से मानसून की हो रही लगातार बारिश ने पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र भारी तबाही मचाई है। कुमारधुबी व चिरकुंडा के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं । मुगमा के मंडमन में तीन घर पानी से बहकर बंद खदान चला गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:30 PM (IST)
मानसून की बारिश ने पूरे निरसा क्षेत्र में मचाई तबाही, मंडमन में तीन घर बहे Dhanbad News
पिछले चार दिनों से मानसून की हो रही लगातार बारिश ने पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र भारी तबाही मचाई है। (जागरण)

 जागरण संवाददाता, मैथन : पिछले चार दिनों से मानसून की हो रही लगातार बारिश ने पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र भारी तबाही मचाई है। कुमारधुबी व चिरकुंडा के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं । मुगमा के मंडमन में तीन घर पानी से बहकर बंद खदान चला गया है। जबकि मंडमन भुईया धौड़ा में एक दर्जन घरों में पानी घुस गया है । लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। मंडमन कॉलोनी में भी दर्जनों से अधिक घरों में पानी घुस गया है । यहां भी लोग आज पड़ोस में जाकर शरण लिए हुए हैं । वहीं निरसा के पिठाकियारी, खास निरसा, अंसार मोहल्ला, विद्यासागर कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया है। पिठाकियारी नीचे टोला के लगभग सौ से डेढ़ सौ घरों में पानी घुस चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि एनएचएआई का नाला का पानी पूर्व में भालजोरिया के रास्ते अंसार मोहल्ला होते हुए खुदिया नदी में चला जाता था। वर्तमान समय में घनी आबादी व घर बन जाने के कारण पानी निकासी का रास्ता संकरा हो गया है जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं खास निरसा स्थित खटाल व उसके आसपास के घरों में पानी घुस गया है। खास निरसा के लोगों का कहना है कि ईसीएल का भूमिगत खदान चला था जिसके सुरंग के माध्यम से पानी निकल जाता था। वर्तमान समय में वह सुरंग जाम हो गया है जिसके कारण पानी की निकासी काफी कम मात्रा में हो रहा है। इसके कारण जलजमाव हो गया है।

chat bot
आपका साथी