Pulse Price: मूंग और मसूर दाल की कीमतों में भारी गिरावट, चना भी हुआ थोड़ा नरम; जानें धनबाद का बाजार भाव

Pulse Price धनबाद के खुदरा बाजार की बात करें तो इन दिनों बाजार में मसूर दाल 82 से 88 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है। वहीं चना दाल 72 से 75 रुपये और मूंग दाल 100 से 105 रुपये प्रति किलो खरीदी और बेची जा रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 09:57 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 09:57 AM (IST)
Pulse Price: मूंग और मसूर दाल की कीमतों में भारी गिरावट, चना भी हुआ थोड़ा नरम; जानें धनबाद का बाजार भाव
दाल की कीमतों में गिरावट ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण काल के दौरान में जिले में खाद्यान्नों की कोई कमी नहीं है। बीते एक सप्ताह के दौरान दलहन के दामों में कमी आयी है। खास कर मूंग और मसूर की दालों के भाव प्रति क्विंटल दो-तीन सौ रुपये कम हुए हैं। वहीं लाल चना में प्रति किलो एक रूपये की कमी देखी जा रही है। धनबाद के खुदरा बाजार की बात करें तो इन दिनों बाजार में मसूर दाल 82 से 88 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है। वहीं चना दाल 72 से 75 रुपये और मूंग दाल 100 से 105 रुपये प्रति किलो खरीदी और बेची जा रही है।

एक सप्ताह में नीचे आई दाल की कीमतें

बीते एक सप्ताह के दौरान दाल की कीमतें कम हुई हैं। 21 मई को थोक बाजार में मसूर दाल 7900 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग दाल 9300 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद बिक्री की गई थी। इन दोनों की कीमतों में क्रमश: दौ सौ रुपये और तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल की कमी आयी है। जबकि खुदरा में इनकी कीमतें दो रुपये कम हुए हैं। बात लाल चना की करें तो एक सप्ताह पहले 65 रुपये प्रति किलो यह बिक रहा था, जबकि वर्तमान दर 64 रुपये प्रति किलो है। कृषि बाजार समिति की ओर से जारी अन्य खाद्यान्नों की कीमतें यथावत हैं।

कृषि बाजार समिति की ओर से जारी दरें सलोनी सरसों तेल - 2688 रुपये प्रति 16 लीटर - 173 रुपये प्रति लीटर फार्च्यून सरसों तेल - 2672 रुपये प्रति 16 लीअर - 172 रुपये प्रति लीटर रिफाइन फार्च्यून तेल - 2576 रुपये प्रति 16 लीटर - 166 रुपये प्रति लीटर रिफाइन महाकोश तेल - 1740 रुपये प्रतकि 12 लीटर - 150 रुपये प्रति लीटर खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 28 से 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये अरहर दाल - 9100 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 82 से 88 रुपये चना दाल - 6550 रुपये - 72 से 75 रुपये मूंग दाल - 9000 रुपये - 100 से 105 रुपये चना - 5800 रुपये - 64 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये प्याज - 1900 रुपये - 24 से 25 रुपये
chat bot
आपका साथी