Jharkhand: चास नगर निगम के मेयर के पीए की कार में बदमाशों ने लगाई आग, दो हिरासत में

घटना के बाद सिन्हा ने अपने पड़ोसियों पर ही गाड़ी में आग लगाने का संदेह जताया है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि शंकर के परिवार के सदस्यों ने उसके घर पत्थरबाजी की है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 01:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 01:50 PM (IST)
Jharkhand: चास नगर निगम के मेयर के पीए की कार में बदमाशों ने लगाई आग, दो हिरासत में
Jharkhand: चास नगर निगम के मेयर के पीए की कार में बदमाशों ने लगाई आग, दो हिरासत में

बोकारो, जेएनएन। चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान के पीए शंकर सिन्हा की कार में बुधवार की रात बदमाशों ने आग लगा दी। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। 

घटना के बाद सिन्हा ने अपने पड़ोसियों पर ही गाड़ी में आग लगाने का संदेह जताया है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि शंकर के परिवार के सदस्यों ने उसके घर पत्थरबाजी की है। इस मामले में चास पुलिस ने कार जालाने के प्रयास करने वाले दो लोग राजेश यादव व राजकुमार यादव को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

कार में आग लगने की घटना बुधवार देर रात की है। अचानक से आग लगने पर घर के लोग बाहर निकले व किसी प्रकार आग पर काबू पाया। मेयर के पीए का कहना है कि वह मेयर भोलू पासवान के साथ रहते हैं। यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आती। विरोधियों ने गुस्से में आकर गाड़ी में आग लगा दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी