मोबाइल चोरी करते नाबालिग को लोगों ने दबोचा

संस झरिया शहर की सब्जी पट्टी में रविवार को मोबाइल चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने एक ना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:15 PM (IST)
मोबाइल चोरी करते नाबालिग को लोगों ने दबोचा
मोबाइल चोरी करते नाबालिग को लोगों ने दबोचा

संस, झरिया : शहर की सब्जी पट्टी में रविवार को मोबाइल चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग चोर को धर दबोचा। हंगामा होते देख मोबाइल चोर के अन्य पांच साथी भाग गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी झरिया थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़कर थाना ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्जी पट्टी में खरीदारी करने आए एक व्यक्ति की जेब से चोर मोबाइल गायब कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में चोर ने खुद को साहिबगंज का रहनेवाला बताया। पुलिस चोर से पूछताछ कर मोबाइल चोर गिरोह के गैंग की जानकारी में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में गिरोह के कई सदस्यों के नाम उसने बताए हैं। उसकी कुंडली खंगाली जा रही है। जैसे-जैसे उसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, पुलिस उसे दबोचने में जुट जाएगी। पूछताछ में क्या खुलासा हुआ, यह बताने से पुलिस फिलहाल परहेज कर रही है।

---

ऐसे करते मोबाइल की चोरी :

चोर ने पूछताछ में बताया कि बाजार में आए व्यक्ति के पास से मोबाइल चोरी करने से पहले व्यक्ति को टारगेट किया जाता है। लगातार उसकी रेकी की जाती है। जिस व्यक्ति के ऊपर की जेब में मोबाइल होता है, उसके पीछे-पीछे गिरोह के सदस्य चलते रहते हैं। व्यक्ति जैसे ही खरीदारी करने के लिए बैठता है, उसके इंतजार में चोर रहता है। उसी दौरान सफाई से मोबाइल चोरी कर ली जाती है। बाद में मोबाइल वो अपने साथी को दे देते हैं और वह भाग जाता है।

chat bot
आपका साथी