मंत्रियों ने कोल इंडिया को दिया कोयला रैक सप्लाई का टारगेट

देश के पावर प्लांटों में मौजूदा समय में कम से कम आठ दिन का कोयला स्टाक रहे इसके लिए कोयला ऊर्जा व रेल मंत्रालय ने संयुक्त पहल की है। मंगलवार को कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कोयला मंत्रालय कोल इंडिया व सभी कोयला कंपनियों के प्रमुख के साथ मंगलवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:04 AM (IST)
मंत्रियों ने कोल इंडिया को दिया कोयला रैक सप्लाई का टारगेट
मंत्रियों ने कोल इंडिया को दिया कोयला रैक सप्लाई का टारगेट

जागरण संवाददाता, धनबाद :

देश के पावर प्लांटों में मौजूदा समय में कम से कम आठ दिन का कोयला स्टाक रहे इसके लिए कोयला, ऊर्जा व रेल मंत्रालय ने संयुक्त पहल की है। मंगलवार को कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया व सभी कोयला कंपनियों के प्रमुख के साथ मंगलवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक की। कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि देश के थर्मल पावर प्लांटों को अधिक से अधिक कोयला सप्लाई किया जाए इसको लेकर कोल इंडिया युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वे स्वयं कोयला कंपनियों के दौरे पर हैं। हर दिन स्थिति पर रिपोर्ट ली जा रही है। वहीं कोयला सचिव अनिल जैन ने बताया कि कोयला कंपनियां मानसून में सुधार होते ही कोयला डिस्पैच व उत्पादन में बढ़ोतरी करने में सफल होगी। अभी मानसून के कारण परेशानी हो रही है। इधर, सभी कोयला कंपनियों को कोयला उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच का टारगेट तय कर दिया गया है।

कोल इंडिया को मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए प्रत्येक दिन 260 रैक कोयला सप्लाई पावर प्लांटों को करना है। जिसमें करीब 19 लाख टन कोयला सप्लाई की जाएगी। अक्टूबर के अंत तक इसे बढ़ाकर 21 लाख टन तक पहुंचाना है। बीसीसीएल को 21, सीसीएल को 41 व ईसीएल को 20 रैक सप्लाई करने की जवाबदेही दी गई है। बीसीसीएल व सीसीएल के प्रभारी सीएमडी पीएम प्रसाद ने बताया कि रैक सप्लाई लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा। बीसीसीएल एक लाख टन कोयला उत्पादन व 90 हजार से अधिक सप्लाई करने का लक्ष्य रखते हुए काम कर रही है। सीसीएल का डिस्पैच लक्ष्य प्रत्येक दिन 1.90 लाख टन रखा है। ईसीएल सीएमडी पीएस मिश्रा ने बताया कि 20 रैक लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सभी एरिया को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने मंत्रियों को कंपनी स्तरीय वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कोल इंडिया के पास प्राप्त स्टाक है। 20 से 22 दिन तक कोयला सप्लाई की जा सकती है। उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। बारिश के कारण परेशानी हो रही है। मौके पर कोयला सचिव अनिल जैन, मंत्रालय के अवर व सहायक सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, डीटी विनय दयाल, डीएम एसएन तिवारी, कोल इंडिया प्रभारी डीएफ सिमरण दत्ता, बीसीसीएल व सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, ईसीएल सीएमडी पीएस मिश्रा, एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा, सीएमपीडीआइएल सीएमडी मनोज कुमार सहित वरीय निदेशक व संबंधित विभाग अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी