खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास की कार्ययोजना पर होगा काम

कौशल विकास योजना के तहत खनन क्षेत्र के गांव-मोहल्लों के हर घर के एक युवक को फिटर, इलेक्ट्रीशियन, चालक, प्लंबर का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि इन्हें रोजगार मिल सके।

By mritunjayEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 11:58 AM (IST)
खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास की कार्ययोजना पर होगा काम
खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास की कार्ययोजना पर होगा काम

निचितपुर, जेएनएन। कुसुंडा क्षेत्र के गोंदुडीह-खास कुसुंडा कोलियरी कार्यालय परिसर में रविवार को क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में जीएम एके सिंह सहित क्षेत्र के कई आला अधिकारी मौजूद थे। खनन परियोजना से प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी गई। रेंगुनी मल्लाह बस्ती, छोटकी बौआ बस्ती, बसेरिया बस्ती, खरिकाबाद प्रमाणिक बस्ती, कोल डंप के नया धौड़ा आदि से ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। जनता दरबार में पानी, बिजली व बेरोजगारी का मुद्दा छाया रहा। गोंदुडीह के 10 नंबर से 57 यूनिट धौड़ा के समीप बसाये गये नया धौड़ा में रहने वाले अधीन भुइयां, राम दुलार, सीता देवी, चिंंता देवी, अजय भुइयां, रीता देवी ने पानी, बिजली, शौचालय व सड़क की समस्या को उठायी। छोटकी बौआ बस्ती में पाइपलाइन के जरिए पानी गिरवाने की मांग की गई। जीएम एके सिंह ने स्थानीय प्रबंधन को सभी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। 

जीएम एके सिंह ने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत खनन क्षेत्र के आसपास के गांव-मोहल्लों के हर घर के एक युवक को फिटर, इलेक्ट्रीशियन, चालक, प्लंबर का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि इन्हें रोजगार मिल सके। युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने को इच्छुक लोग आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें। 

एजीएम पीके मिश्रा, एपीएम वेद प्रकाश, क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ( कार्मिक प्रशासन) देवाशीष बाग, पीओ आरके रमण, प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, उमंग ठक्कर,  सांसद प्रतिनिधि संजीत सिंह, मुखिया ब्रह्मïदेव यादव, मुखिया अवधेश कुमार, विद्यानाथ झा, राम मिलन, भुटाली यादव, बमबम यादव, राजेंद्र प्रसाद रजक, जगदीश रजक, दुखन निषाद आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी