SAIL: इस्पात कर्मचारियों को रुपये 21 हजार बोनस, 59 हजार को मिलेगा लाभ; जानें कब तक होगा भुगतान

SAIL स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड में बोनस पर समझौता हो गया है। प्रबंधन ने प्रत्येक कर्मचारी को 21 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की। नई दिल्ली में मंगलवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बैठक हुई। इसमें सहमति बनी।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 02:24 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 04:21 PM (IST)
SAIL: इस्पात कर्मचारियों को रुपये 21 हजार बोनस, 59 हजार को मिलेगा लाभ; जानें कब तक होगा भुगतान
सेल ने बोनस की घोषणा की ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) में बोनस पर समझौता हो गया है। सेल के प्रत्येक कर्मचारी को 21 हजार रुपये बोनस मिलेगा। प्रशिक्षु कर्मचारियों को 19 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच बैठक में लिया गया। बोनस का लाभ सेल के करीब 59 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। बोकारो स्टील प्लांट में 9 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। बोनस पर समझौते की सूचना मिलते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दाैड़ गई।

सेल कामगारों के लिए बोनस का एलान, मिलेंगे रु 21,000

सेल कामगारों को इस वर्ष बोनस के मद में 21,000 रुपये मिलेंगे। जबकि प्रशिक्षु कर्मियों को 19,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इस बाबत मंगलवार को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन व एनजेसीएस श्रमिक संगठन के बीच हुई बैठक में दोनों पक्षों की बीच सहमति बनी। संयंत्रकर्मियों को राशि का भुगतान नौ अक्टूबर तक उनके बैंक खाता में कर दिया जाएगा। योजना से सेल में कार्यरत लगभग 59 हजार संयंत्रकर्मी लाभान्वित होंगे।

अब सबको एक समान बोनस

सेल में बोनस मसौदे को लेकर प्रबंधन इस साल से नया फॉमूला लागू किया है। इससे पूर्व जहां कंपनी के अलग-अलग इकाई को उनके नफा-नुकसान के आधार पर कम या ज्यादा बोनस दिया जाता था। उसमें बदलाव कर अब सभी छोटी-बड़ी इकाई को एक समान बोनस इस साल से दी जा रही है।

कूपन व्यवस्था भी लागू

यही नही बोनस के हकदार कर्मचारियों को टैक्स में छूट के लिए कूपन योजना को लागू किया गया है। यानी संयंत्रकर्मी चाहे तो कुल 21 हजार के बोनस में 16 हजार की राशि अपने बैंक खाता में ले सकते है, जबकि शेष अन्य पांच हजार की राशि के बदले उन्हें सोडेक्सों कंपनी का कूपन दिया जाएगा। जिससे वे शहर के अनग-अलग प्रतिष्ठानों में खरीदारी कर सकते है। कूपन लेने के लिए कर्मियों को आठ अक्टूबर तक अपने संबंधित विभाग में आवेदन देना होगा। जो संयंत्रकर्मी कूपन योजना का लाभ नही लेना चाहते है, उनके बैंक खाता में 21 हजार की पूरी रकम नौ अक्टूबर को भेज दी जाएगी। बता दें की बीते वर्ष सेलकर्मियों को बोनस के मद में 16,500 रुपये का भुगतान किया गया था। जिसमें इस साल साढ़े चार हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बैठक में सेल प्रबंधन के आला अधिकारी के साथ इंटक, एटक, सीटू, बीएमएस व एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल थे।

किस-किस इकाई को मिलेगा बोनस बोकारो इस्पात संयंत्र 21,000 भिलाई इस्पात संयंत्र 21,000 राउरकेला इस्पात संयंत्र 21,000 दुर्गापुर इस्पात संयंत्र 21,000 इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र 21,000 आरएमडी 21,000 सीएमओ 21,000 कारपोरेट ऑफिस 21,000 एसआरयू 21,000 सेलम इस्पात संयंत्र 21,000 वीआइएसएल भद्रावती 21,000 चंद्रपुर फेरो इस्पात संयंत्र 21,000 एलॉय इस्पात संयंत्र 21,000 बीपीएससीएल 21,000

chat bot
आपका साथी