पंचायत समिति की बैठक छाया रहा जलसंकट का मुद्दा

गलफरबाड़ी : एग्यारकुं प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख प्रिया सिंह की अध्यक्षता में पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 08:48 PM (IST)
पंचायत समिति की बैठक छाया रहा जलसंकट का मुद्दा
पंचायत समिति की बैठक छाया रहा जलसंकट का मुद्दा

गलफरबाड़ी : एग्यारकुं प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख प्रिया सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी विजयेन्द्र कुमार उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड से संबंधित 14 पदाधिकारियों में एक भी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर बीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अगली बैठक की सूचना सभी जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को मैसेज के अलावे फोन से संपर्क करें। इसमें कोई कोताही नहीं बरतें। इस पर पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि बैठक मे सीईओ के नहीं आने से बहुत से पंचायत के मामले का निष्पादन नहीं हो पाता है। इस पर बीडीओ ने कहा कि एग्यारकुंड प्रखंड के लिए सीईओ, सीडीपीओ की मांग जिला से करेंगे। जबतक अधिकारी नहीं आते तबतक कलियासोल प्रखंड की तर्ज पर एग्यारकुंड में भी सीईओ के पदभार को सौंपने का आग्रह जिला से करेंगे। बैठक में सदस्यों ने पेयजल एवं स्वच्छता पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोपीनाथपुर पंचायत के गलफरबाडी शिवमंदिर के पास बोरिग हो जाने के बाद भी टंकी से पानी सप्लाई नहीं होने का कारण पंचायत सचिव से पूछा। इस संबंध में पंचायत सचिव द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बीडीओ ने एक सप्ताह का समय दिया। बात समाप्त भी नहीं हुई कि सभी पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि गलफरबाड़ी के अलावा एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में छह से सात महीने से पानी की कोई व्यवस्था नहीं हुई। इससे काफी परेशानी हो रही है। पानी के अभाव में महिला शौचालय में भी ताला लगा है। कनीय अभियंता ने बताया कि विशेष प्रमंडल की ओर से बोरिग करया गया है परंतु पानी नहीं मिलने के कारण छोड़ दिया गया। इस पर बीडीओ ने कहा कि 14 वें वित्त मद की राशि से इसकी व्यवस्था की जाएं। जोगरात पंचायत की समिति सदस्य पारुल पांडेय ने बीडीओ से कहा कि पंचायत सचिव फोन नहीं उठाते है। बैठक में शक्षा, समाजिक सुरक्षा, कृषि, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा की गई। बैठक में उप प्रमुख अजीत बाउरी, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, मंजू देवी, बबलू बाउरी, मधु सिंह, अनिल किस्कू, मनोज राम, मुकेश रंजन, रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी