पुराना बाजार, सरायढेला, महुदा में चला सघन मास्क चेकिंग अभ‍ियान; दर्जनों धाराएं Dhanbad News

कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मंगलवार को पूरे जिले में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से दर्जनों लोग बगैर मास्क के पकड़े गए। पुलिस उन सभी से जुर्माना वसूल रही है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:31 PM (IST)
पुराना बाजार, सरायढेला, महुदा में चला सघन मास्क चेकिंग अभ‍ियान; दर्जनों धाराएं Dhanbad News
दर्जनों लोग बगैर मास्क के पकड़े गए। पुलिस उन सभी से जुर्माना वसूल रही है। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन : कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मंगलवार को पूरे जिले में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से दर्जनों लोग बगैर मास्क के पकड़े गए। पुलिस उन सभी से जुर्माना वसूल रही है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के आदेश पर जिले के सभी थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम मास्क चेकिंग अभियान में जुटी थी। दिन में 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सभी थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश वर्मा बैंकमोड़ थाना प्रभारी रणधीर सिंह बैंकमोड़ इलाके में चेकिंग अभियान की कमान संभाल रहे थे। वही सराय ढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की स्टील गेट गोल्ड बिल्डिंग आसपास इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। सरायढेला इलाके में 7 लोग बगैर मास्क के पकड़े गए। इसके अलावा भी महुदा, केंदुआ समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश्वर वर्मा ने बताया कि कोरोना का डर अब लोगों में देखा जा रहा है। अधिकांश लोग मास्क लगाकर चलने लगे हैं। कुछ ही लोग ऐसे हैं जो नहीं लगाते हैं। पुलिस वैसे लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से पुलिस शहर में  सघन चेकिंग अभियान चला रही है। वैसे लोग जो मास्क लगाकर नहीं घूम रहे थे, कोरोना संक्रमित होने के डर से मास्क लगाकर घूमने लगे हैं, जो लोग मास्क लगाने से परहेज करते हैं पुलिस उन्हें पकड़ कर जुर्माना वसूल रही है। मंगलवार को सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन रोड बैंकमोड़ इलाके में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी