एकजुट होने से ही होगा मारवाड़ी समाज का विकास : चंद्रशेखर

जागरण संवाददाता झरिया समाज के लोगों के एकजुट होकर कार्य करने से ही मारवाड़ी समाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:40 PM (IST)
एकजुट होने से ही होगा मारवाड़ी समाज का विकास : चंद्रशेखर
एकजुट होने से ही होगा मारवाड़ी समाज का विकास : चंद्रशेखर

जागरण संवाददाता, झरिया : समाज के लोगों के एकजुट होकर कार्य करने से ही मारवाड़ी समाज का विकास होगा। उक्त बातें मुख्य अतिथि धनबाद नगर निगम के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अग्रवाल धर्मशाला झरिया के द्वादश अधिवेशन के दौरान कही। अग्रवाल धर्मशाला के नया भवन में गुरुवार की शाम को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के दीप प्रज्वलन से शुभारंभ हुआ अधिवेशन रात तक चला। धर्मशाला के अध्यक्ष अरुण झुनझुनवाला ने अध्यक्षीय व संयुक्त सचिव राजीव सांवतिया ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन महेश जालूका ने किया। अधिवेशन में झरिया कोयलांचल में रहनेवाले मारवाड़ी पंचायत की सभी जाति के गणमान्य लोग शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक समरसता कायम रखते हुए समाज के लोग कार्य करें। ऐसा करने से ही मारवाड़ी समाज का उत्थान होगा। कहा कि झरिया मारवाड़ी समाज का इतिहास समाज सेवा का रहा है। आज भी समाज के लोग सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं। यही क्रम बना रहना चाहिए। यही संगठन की पहचान भी है। यही झरिया मारवाड़ी समाज की पहचान है। अग्रवाल धर्मशाला के आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष पद को लेकर अरुण झुनझुनवाला, मनोज सांवरिया, जगदीश तुलस्यान का नाम अधिवेशन में आए लोगों ने प्रस्तावित किया। अधिवेशन समापन के बाद समाज के लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से भोजन किया।

मौके पर जयप्रकाश देवरालिया, नरेश अग्रवाल, संदीप चनानिया, सत्यनारायण भोजगढि़या, नीरज बगड़िया, राजेंद्र अग्रवाल, सुनील सांवरिया, अशोक शर्मा, अनिल खरकिया, पूरण बंसल, प्रेम अग्रवाल, विनोद भुसानिया, सुशील अग्रवाल, कन्हैया कटेसरिया, संदीप सांवरिया आदि थे।

chat bot
आपका साथी