शहीद सुरेंद्र महतो की 43 वीं शहादत को दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया Dhanbad News

शहीद सुरेंद्र महतो की 43 वीं शहादत दिवस कांडरा महाशक्ति मैदान में संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया युवा मासस के पूर्व जिला अध्यक्ष बबलू महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित संकल्प सभा में कहा कि सुरेंद्र महतो की शहादत अधिकार की लड़ाई के दौरान हुई थी।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:39 PM (IST)
शहीद सुरेंद्र महतो की 43 वीं शहादत को दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया Dhanbad News
सुरेंद्र महतो की शहादत अधिकार की लड़ाई के दौरान हुई थी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

सिंदरी, जेएनएन:  शहीद सुरेंद्र महतो की 43 वीं शहादत दिवस कांडरा महाशक्ति मैदान में संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया  युवा मासस के पूर्व जिला अध्यक्ष बबलू महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित संकल्प सभा में कहा कि सुरेंद्र महतो की शहादत अधिकार की लड़ाई के दौरान हुई थी। उनकी शहादत से ही कांडरा और चासनाला में हक की लड़ाई मुकाम पा सकी थी ग्रामीणों को मुआवजा और नियोजन मिला कहा कि आज फिरसे वही स्थिति पैदा हो गई है सेल कंपनी के द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए रैयतों को लालच दिया जा रहा है रैयतों को भ्रमित कर मुआवजा और नोकरी के अधिकार से सेल प्रबंधन बंचित करना चाहती है सेल प्रबंधन की मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा

मासस नेता दूर्गा चरण ओझा ने कहा कि सुरेंद्र महतो ने मूल्यों की राजनीति किया आज मूल्यों की राजनीति पर कारपोरेट शक्ति हमला कर रही है जो समाज हित में नहीं है सभा में बड़ी संख्या में युवाओं ने शिरकत किया

सभा को बिरंची महतो, हेमराज महतो, राजीव मुखर्जी, मंगल महतो, छोटन चटर्जी सुरेश प्रसाद, सहदेव सिंह, गर्जन सिंह, मन बोध महतो, अमर सिंह कृष्णा महतो राजाराम रजक,जगतू महतो विक्की पंडित, विमल रवानी, विर सिंह मूण्डा साहनवाज ने संबोधित किया

chat bot
आपका साथी