बच्चों की लड़ाई में बड़े कूदे, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

निरसा मैदान में बच्चों के बीच खेलने को लेकर उदयपुर व कुंथोल गांव के बीच विवाद हो गया। देख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 05:49 PM (IST)
बच्चों की लड़ाई में बड़े कूदे, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
बच्चों की लड़ाई में बड़े कूदे, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

निरसा : मैदान में बच्चों के बीच खेलने को लेकर उदयपुर व कुंथोल गांव के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बच्चों की लड़ाई में बड़े कूद पड़े। इससे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में उदयपुर निवासी कमला देवी व कुंथोल निवासी अभिषेक रवानी गंभीर रूप से घायल है। अभिषेक रवानी का इलाज पीएमसीएच व कमला राय का निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों पक्षों ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। उदयपुर व कुंथोल गांव के बीच पड़ने वाले खेल मैदान में दोनों गांवों के बच्चे बरसों से खेलते आ रहे हैं। पांच दिन पूर्व दोनों गांव के बच्चों के बीच खेलने के दौरान विवाद हुआ था। दोनों गांव के ग्रामीणों ने निर्णय लिया था कि मामले को सुलझा लिया जाएगा। इसी बीच सोमवार शाम छह बजे दोनों गांव के बच्चे खेलकूद के दौरान फिर भिड़ गए। इसके बाद बड़े भी लड़ाई में कूद पड़े और खेल मैदान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। अभिषेक रवानी ने निरसा थाना में दिए शिकायत में कहा है कि सोमवार शाम वह, मनोज बाउरी, विक्की रवानी धर्मेंद्र, रवानी आदि खेलने के लिए मैदान गए थे। इसी दौरान उदयपुर गांव के निर्मल गोराई, बापी राय, पप्पू राय, लालटू गोराई, अजय राय, जितेन राय, माधव राय आए और गाली गलौज करने लगे। फिर लाठी-डंडा व पत्थर से हमला कर पिटाई कर दी। हो हल्ला सुन ग्रामीण पहुंचे तो जान बची। उदयपुर गांव होकर आ रहे 50 वर्षीय भागीरथ राय की बुरी तरह पिटाई कर दी। वहीं उदयपुर की कमला देवी ने शिकायत की है कि सोमवार शाम गांव के बच्चे मैदान में खेल रहे थे। मैं खेल मैदान के समीप झरना से पानी लाने जा रही थी। देखा कि फुटबॉल मैदान में गांव के बच्चों को कुंथोल गांव के प्राण रवानी, टीटू रवानी, चाम कुट्टू, चांदू राय व अन्य लोग पिटाई कर रहे हैं। दौड़कर बीच-बचाव करने गई तो लाठी डंडे से मेरी भी पिटाई कर दी। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी