पुराना स्टेशन में दो गुटों के बीच हिसक झड़प, पिस्टल चमकी

धनसार पुराना स्टेशन रेलवे यार्ड धनबाद में ट्रेन की सफाई करनेवाली कंपनी उर्मिला इंटरप्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:22 AM (IST)
पुराना स्टेशन में दो गुटों के बीच हिसक झड़प, पिस्टल चमकी
पुराना स्टेशन में दो गुटों के बीच हिसक झड़प, पिस्टल चमकी

धनसार : पुराना स्टेशन रेलवे यार्ड धनबाद में ट्रेन की सफाई करनेवाली कंपनी उर्मिला इंटरप्राइजेज सर्विसेज के नए व पुराने कर्मियों के बीच पुराना स्टेशन में शनिवार को हिसक झड़प हुई। जमकर लाठियां चलीं। पिस्टल भी हवा में लहराए गए। मारपीट से भगदड़ मच गई। मारपीट में कंपनी के परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार व दूसरे गुट के गुड्डू पासवान बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पाकर धनसार पुलिस व आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कोरोशिया पहुंचकर मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों ने धनसार थाना में शिकायत की है। नवीन कुमार का कहना है कि पूर्व में यहां के प्रबंधक राजीव रंजन का गुड्डू पासवान, बंटी पासवान व अन्य लोगों ने अपहरण कर ब्लैकमेलिग की थी। इस संबंध में धनसार थाना में इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। शनिवार की सुबह जब हम रेलवे यार्ड स्थित कंपनी कार्यालय में बैठे थे, तभी अचानक गुड्डू पासवान, बंटी पासवान, जीशू, मो. कैश, अमर, बबलू, पिकी पासवान, लिली पासवान, गुड्डू की पत्नी, बंटी की पत्नी सहित 30 से 40 लोग पहुंचे। गुड्डू व जीशू ने गर्दन में गमछा लपेटकर खींचते हुए पुराना स्टेशन रोड मे ले आए। यहां बुरी तरह पिटाई करने लगे। छुड़ाने के लिए हमारे सहयोगी निसार खान पहुंचे तो उसकी भी पिटाई कर दी। इस जेब में रखे 31 हजार रुपये भी निकाल लिए। वहीं टिकियापाड़ा निवासी निसार खान की पत्नी तरन्नुम खातून ने गुड्डू पासवान, बंटी, मो. कैश, पिकी पासवान व अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर महिला सदस्यों के साथ छेड़खानी करने व मारपीट करने की शिकायत की है। कहा कि ये लोग मेरे पति निसार को ढूंढते हुए घर आए थे। वहीं दूसरे पक्ष की बरमसिया निवासी बबली देवी ने टिकियापाड़ा निवासी निसार खान, सुमैल खान व अन्य लोगों के खिलाफ हरवे हथियार से लैश होकर हमला कर गुड्डू के सिर फोड़ने की शिकायत की है। बबली का आरोप है कि इस कंपनी के प्रबंधक नवीन ने लॉकडाउन का बहाना बनाकर लगभग दो सौ कर्मियों को काम से हटा दिया है। इससे हमलोग बेरोजगार हो गए हैं। तीन माह का बकाया पैसा भी देने में आनाकानी कर रहा है। 15 दिन पूर्व हमलोग रेलवे यार्ड पहुंचकर काम पर रखने की मांग कर रहे थे, तभी वहां इनलोगों ने धनसार पुलिस को बुलाकर हमलोगों की पिटाई कर भगा दिया। बताया कि काम से निकाले जाने की शिकायत धनबाद के विधायक राज सिन्हा से की थी। इसी मामले में जांच करने एक अधिकारी पहुंचे थे। जब हम लोग वहां पहुंचे तो इनलोगों ने हवा मे पिस्टल चमकाते हुए पहुंचे और इनलोगों ने मुझे व गुड्डू की पिटाई कर दी।

वर्जन

मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने थाना में शिकायत की है। मामले की छानबीन कर रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

- जयराम प्रसाद, प्रभारी, धनसार थाना।

chat bot
आपका साथी