सड़क बना रही कंपनी के ठेकेदार व ग्रामीणों में मारपीट, एक घायल

तोपचांची सड़क निर्माण में लगी अशोका बिल्डकॉन कंपनी के खिलाफ बुधवार को तोपचांची बाजार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:32 PM (IST)
सड़क बना रही कंपनी के ठेकेदार व ग्रामीणों में मारपीट, एक घायल
सड़क बना रही कंपनी के ठेकेदार व ग्रामीणों में मारपीट, एक घायल

तोपचांची : सड़क निर्माण में लगी अशोका बिल्डकॉन कंपनी के खिलाफ बुधवार को तोपचांची बाजार के लोग विरोध पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने काम रुकवा दिया तथा कंपनी के कर्मियों की जमकर फजीहत की। घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे की है। इस घटना के तीन घंटे बाद अशोका बिल्डकॉम के अधीन पाइप लाइन का काम करने वाले पेटी कंट्रैक्टर अशोक चौधरी और सड़क निर्माण का विरोध कर रहे लोगों के साथ मारपीट हुई। इसमें बाजार के रहने वाले झामुमो के पंचायत सचिव फरजान खान के सिर में गंभीर चोट आई। आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार की कार के शीशे तोड़ दिए। बाजार का माहौल गरमा गया। पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। आंदोलनरत लोगों का कहना था कि पानी, ड्रेन तथा बिजली की व्यवस्था दिए बिना कंपनी तोपचांची बाजार में कैसे कार्य शुरू कर दिया। पिछले कई दिनों से पाइप का काम होने के कारण पानी का सप्लाई बंद है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब तक बाजार के लोगो को पानी, ड्रेन व बिजली की सुविधा कंपनी के द्वारा प्रदान नहीं किया जाएगा तब तक बाजार के पास सड़क निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाएगा। इधर बाजार के दुृकानदार नरेंद्र सिंह फौजी ने थाने में शिकायत की है। कहा कि दर्जनाधिक लोगों के साथ ठेकेदार अशोक चौधरी बाजार पहुंचा और दुकान के अंदर घुस कर मारपीट करते हुए पैसा लूट लिया। दूसरी ओर ठेकेदार अशोक चौधरी ने कई लोगों पर रंगदारी मांगने तथा वाहन को तोड़ कर पैसा निकालने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत थाने में की है।

chat bot
आपका साथी