राजा कोलियरी में भिड़े मासस समर्थक दो गुट, तीन घायल

निरसा राजा कोलियरी ओसीपी में गुरुवार को मा‌र्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) समर्थक दो गुटों के बी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:22 AM (IST)
राजा कोलियरी में भिड़े मासस समर्थक दो गुट,  तीन घायल
राजा कोलियरी में भिड़े मासस समर्थक दो गुट, तीन घायल

निरसा : राजा कोलियरी ओसीपी में गुरुवार को मा‌र्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) समर्थक दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सुभाष सिंह दलबल पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। घायलों का निरसा सीएचसी में प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। एक पक्ष के तारक नाथ मिश्रा ने कहा कि राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग परियोजना में तीन माह से वेतन, छह माह का हॉलीडे ओवरटाइम एवं संडे डयूटी का भुगतान नहीं किया गया है। गुरुवार को मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग का काम बंद कर धरना पर बैठे थे। इसी दौरान अमित सिंह, श्लोक रजवार, शंकर राजभर, अशोक रजवार वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना पाकर बीच बचाव करने आए कुंज बिहारी मिश्रा को लोगों ने मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के अमित सिंह का कहना है कि वह आउटसोर्सिंग कंपनी में बीसीकेयू के सचिव हैं। हाइवा का भाड़ा मांगने कंपनी गए थे। इसी दौरान कुंज बिहारी मिश्रा, जीतू सिंह, राहुल महतो, हरिवंश पांडे ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं रामपुकार रजवार ने भी मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। देर शाम तक किसी पक्ष ने निरसा थाना में लिखित शिकायत नहीं की है। धटना की सूचना पाकर गुरुवार शाम पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी थाना पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि दोनों अपने ही लोग हैं। बैठक कर मामला सुलझा लिया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। कानून को अपने हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी