सरकारी विभागों व मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने बिगाड़ी 114 किमी सड़क की सूरत, NH-2 का भी किया बंटाधार Dhanbad News

सरकारी विभागों के साथ-साथ जिओ और एयरटेल जैसी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने भी सड़कों की सेहत से खिलवाड़ किया है। इसके बाद बगैर मरम्मत के ही उन्हें छोड़ दिया गया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 12:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 12:55 PM (IST)
सरकारी विभागों व मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने बिगाड़ी 114 किमी सड़क की सूरत, NH-2 का भी किया बंटाधार Dhanbad News
सरकारी विभागों व मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने बिगाड़ी 114 किमी सड़क की सूरत, NH-2 का भी किया बंटाधार Dhanbad News

धनबाद, [तापस बनर्जी]। खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा), पीएचइडी और बिजली विभाग ने धनबाद जिले की तकरीबन 114 किलोमीटर लंबी सड़क का बंटाधार कर दिया है। कहीं पानी का पाइप लाइन बिछाने और कहीं अंडरग्राउंड बिजली का केबल बिछाने के लिए अलग-अलग जगहों पर सड़कों की खुदाई की गई है। सरकारी विभागों के साथ-साथ जिओ और एयरटेल जैसी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने भी सड़कों की सेहत से खिलवाड़ किया है। इसके बाद बगैर मरम्मत के ही उन्हें छोड़ दिया गया है। इससे जिले की 16 अलग-अलग जगहों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पथ निर्माण विभाग ने अब इनके खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है। सभी सड़कों की तस्वीर के साथ उसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है। कार्यपालक अभियंता ने कार्रवाई करने को लेकर संदेश भी भेजा है।

206.24 किमी लंबी सड़कों में अब 92.34 किमी ही सुरक्षित : जिले की 206.24 किलोमीटर लंबी सड़कों में से अब केवल 92.34 किमी सड़क ही सुरक्षित है। शेष 113.9 किमी सड़क सरकारी विभागों और मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की भेंट चढ़ चुकी हैं।

किस विभाग ने कहां की सड़क को किया क्षतिग्रस्त

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग :

झरिया - बलियापुर रोड : 11.2 किमी लंबी सड़क को 5 किमी क्षतिग्रस्त किया। गोविंदपुर जामताड़ा साहिबगंज रोड : 23.83 किमी सड़क को पीएचईडी व जिओ ने 0.5 किमी क्षतिग्रस्त किया। बलियापुर-पतलाबाड़ी रोड : 30 किमी लंबी सड़क को 25 किमी तक क्षतिग्रस्त किया गया। सिजुआ - राजगंज रोड : 9.20 किमी लंबी सड़क को पीएचईडी व माडा ने 9 किमी तक क्षतिग्रस्त कर दिया। भुईफोड़ मोड़ से बिनोद बिहारी चौक : 13.20 किमी लंबी सड़क 5 किमी तक क्षतिग्रस्त गोविंदपुर -बलियापुर सिंदरी रोड : 22.2 किमी लंबी सड़क को 11 किमी तक क्षतिग्रस्त कर दिया। चिरकुंडा - पंचेत रोड : 7.2 किमी लंबी सड़क 3 किमी तक क्षतिग्रस्त नावागढ़- तोपचांची रोड : 19.5 किमी लंबी सड़क 10 किमी तक किया क्षतिग्रस्त डुमरा - केशरगढ़ रोड : 3 किमी लंबी सड़क को 2 किमी तक कर दिया क्षतिग्रस्त डुमरा बेरमो वाया भीमकनाली रोड : 6 किमी लंबी सड़क 4 किमी तक क्षतिग्रस्त डुमरा - झगराही रोड : 9.41 किमी रोड 5 किमी तक क्षतिग्रस्त जामताड़ा - निरसा रोड : 8.7 किमी लंबी सड़क 5.5 किमी  तक क्षतिग्रस्त

शहर की प्रमुख सड़कों को बिजली का झटका : धनबाद शहर की प्रमुख सड़कों को उजड़ने में बिजली विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ा है। पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर, बैंक मोड़ से जोड़ा फाटक और श्रमिक चौक से बरवाअड्डा की चकाचक सड़कों को बिजली के केबल बिछाने के लिए बुरी तरह उजाड़ दिया गया।

बिजली विभाग :

पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर : 4.5 किमी लंबी सड़क को 2.5 किमी तक क्षतिग्रस्त किया। बैंक मोड़ से जोड़ा फाटक रोड : 1.9 किमी लंबी सड़क को 1.9 किमी तक क्षतिग्रस्त कर दिया गया। श्रमिक चौक से बरवाअड्डा रोड फोरलेन सहित : 8.9 किमी लंबी सड़क को पीएचईडी व बिजली विभाग ने 6.5 किमी तक क्षतिग्रस्त कर दिया। लोहारबरवा ( एनएच 2 ) से मयूरनचना कदमाहाड़ा व मयूरनचना अमरपुर रोड 27. 50 किमी लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है। पीएचईडी व जिओ और एयरटेल ने 18 किमी तक क्षतिग्रस्त कर दिया।

किन किन विभागों ने कहां कहां और कितनी दूरी तक सड़कों को क्षतिग्रस्त किया है। इसकी विस्तृत  सूची तस्वीर के साथ मुख्यालय को भेज दिया गया है। अब जो दिशा निर्देश मिलेंगे उसके बाद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। -अमरेंद्र साहा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग।

chat bot
आपका साथी