एनसीसी में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं : कर्नल रणधीर

युवाओं के लिए एनसीसी में अपार संभावनाएं हैं। एनसीसी में शामिल होकर युवा करियर भी संवार सकते हैं। एनसीसी राष्ट्र सेवा का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। औइसके कैडेटों को सेना भर्ती में प्राथमिकता मिलती है। यह रोमांचकारी अनुभव कराता है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 06:01 PM (IST)
एनसीसी में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं : कर्नल रणधीर
युवाओं के लिए एनसीसी में काफी अवसर

जागरण संवाददाता, दुमका : युवाओं के लिए एनसीसी में अपार संभावनाएं हैं। एनसीसी में शामिल होकर युवा करियर भी संवार सकते हैं। ये बातें शनिवार को एनसीसी चार गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल रणधीर सिंह ने कही। उन्होंने प्लस टू जिला स्कूल के एएनओ दिलीप कुमार झा से कहा कि एनसीसी के सर्वांगीण विकास एवं एनसीसी के प्रति युवाओं को जागरूक करने की दिशा में गंभीरता से पहल की जाएगी। कर्नल रणधीर ने कहा कि एनसीसी में कैडेट्स को शरीरिक प्रशिक्षण के साथ ही कई सारी शिक्षा प्रदान की जाती है। नेतृत्व की योग्यता,आत्मविश्वास, सम्मान की भावना,संचार कौशल और सबसे महत्वपूर्ण आर्म्ड फोर्सेज का ज्ञानदिया जाता है। कहा कि जीवन के हर क्षेत्रों में कार्य करने के लिए अनुशासन और आत्मनिर्भरता की जरूरत होती है। इस दौरान प्लस टू जिला स्कूल, दुमका के एएनओ दिलीप कुमार झा ने एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे बताते हुए कहा कि एनसीसी के ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट योग्यताधारी को तीनों सेनाओं में प्राथमिकता दी जाती है। जिन कैडेट्स के पास एनसीसी का ''सी'' सर्टिफिकेट होता है उनके लिए भारत के तीनों सेनाओं में जाने के लिए एक विशेष आरक्षण मिलता है। यूपीएससी द्वारा कराए जाने वाले एनडीए और सीपीएस एसएसबी की परीक्षाओं में एनसीसी ''सी'' सर्टिफिकेट धारी को विशेष छूट दी जाती है। पारा मिलिट्री फोर्स जैसे बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं सीआईएफ की सभी वैकेंसी की परीक्षा में भी 10 अंक बोनस मिलते हैं। पुलिस बलों में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए भी निकलने वाली भर्तियों में भी एनसीसी ''सी'' सर्टिफिकेट धारकों के लिए विशेष आरक्षण मौजूद है। एनसीसी कैडेट्स को 12 वीं की परीक्षा के बाद प्रोफेशनल कोर्स के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में विशेष स्कालरशिप प्रदान की जाती है। वर्तमान में स्नातक स्तर की पढ़ाई में इलेक्टिव विषय के रूप में एनसीसी को चयन करने के लिए प्रविधान किया गया है। इसके आधार पर सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।

chat bot
आपका साथी