पेलोडर लोडिग के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन, ट्रकों में लोडिग शुरु

बाघमारा ई-ऑक्शन के तहत ब्लॉक दो क्षेत्र के नदखरकी कोल डंप में रविवार को मजदूरों ने मैनुअल लोडिग शुरु कर दिया। मजदूरों ने स्वयं निर्णय लेते हुए ट्रकों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोयला लदाई शुरु कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:37 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:12 AM (IST)
पेलोडर लोडिग के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन, ट्रकों में लोडिग शुरु
पेलोडर लोडिग के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन, ट्रकों में लोडिग शुरु

बाघमारा: ई-ऑक्शन के तहत ब्लॉक दो क्षेत्र के नदखरकी कोल डंप में रविवार को मजदूरों ने मैनुअल लोडिग शुरु कर दिया। मजदूरों ने स्वयं निर्णय लेते हुए ट्रकों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोयला लदाई शुरु कर दिया। इस दौरान कई बार सीआइएसएफ जवानों ने पेलोडर लोडिग होने का हवाला देते हुए मजदूरों को कोयला लादने से रोका। जवान सेल्स मैनेजर के निर्देश का हवाला देकर कोयला लोड नहीं करने दे रहे थे। मजदूरों ने सेल्स मैनेजर को डंप में आकर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया। मगर घंटों तक किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर मजदूर ट्रकों में लदाई करने लगे। मजदूरों का कहना था कि जब सरकार ने सभी जगह मजदूरों के लिए विशेष पैकेज के तहत काम शुरु कर दिया है तो कोल डंप में मजदूर लोडिग क्यों नहीं कर सकते? आज ई-ऑक्शन के तहत स्टीम कोयला लेने के लिए तीन ट्रक की इंट्री हुई थी। डंप में काफी संख्या में असंगठित मजदूर जमा थे। कैलाश दास, रिझु रविदास, जुलूस राम, कुंती देवी ने कहा कि बीसीसीएल के कई कोल डंप में मैनुअल लोडिग शुरु हो गई है। यहां भी मजदूर हाथ लोडिग करेंगे। इधर असंगठित मजदूर नेता बलदेव वर्मा के नेतृत्व में मजदूरों ने डंप में विरोध प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया। वे बीसीसीएल से पेलोडर लोडिग के निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी