मैनडेजकर्मियों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त

संवाद सहयोगी कतरास लोयाबाद कोक प्लांट स्थित बिजली विभाग के डिविजन कार्यालय में सोमवार को क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:54 PM (IST)
मैनडेजकर्मियों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त
मैनडेजकर्मियों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त

संवाद सहयोगी, कतरास: लोयाबाद कोक प्लांट स्थित बिजली विभाग के डिविजन कार्यालय में सोमवार को कार्यपालक अभियंता सीताराम मार्डी के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल पर बैठे मैनडेज कर्मियों की भूख हड़ताल समाप्त हो गई। मार्डी ने मैनडेज कर्मियों को शीघ्र एक माह का बकाया वेतन की राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ठेकेदार प्रदीप कुमार पंडित को बुलाया और कर्मियों की समस्या के निदान करने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी कर्मी काम पर लौट आए। छह माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर बिजली विभाग के मैनडेज कर्मी तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन के सामने भूख हड़ताल शुरु किया था। इसमें तिलाटांड़, राजगंज, मालकेरा व बांसजोड़ा के कुल 35 कर्मी शामिल थे। कर्मियों का आरोप था कि छह माह से हमलोग अपने बकाया वेतन की राशि के भुगतान की मांग को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं, पदाधिकारियों द्वारा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नहीं की जा रही है। जिससे हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

वार्ता में ऋषि चरण शर्मा उर्फ मोहन विश्वकर्मा, त्रिलोकी विश्वकर्मा, श्रीराम शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, बबलू पांडेय, नागेश्वर गोस्वामी, संजय रवानी, निमाई चंद्र मंडल, मनोज यादव, विनायक महतो, मो कलाम, महेंद्र प्रसाद मंडल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी