पूर्वी टुंडी के गोलमारा गांव में तामिलनाडू से लौटे व्यक्ति की मौत

पूर्वी टुंडी रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत गोलमारा गांव में बुधवार शाम तामिलनाडू से घर लौटे एक 35 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार तड़के पांच बजे मौत हो गई। वह किडनी की बीमारी से ग्रसित था। इस बात की सूचना पाकर स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:56 PM (IST)
पूर्वी टुंडी के गोलमारा गांव में तामिलनाडू से लौटे व्यक्ति की मौत
पूर्वी टुंडी के गोलमारा गांव में तामिलनाडू से लौटे व्यक्ति की मौत

पूर्वी टुंडी : रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत गोलमारा गांव में बुधवार शाम तामिलनाडू से घर लौटे एक 35 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार तड़के पांच बजे मौत हो गई। वह किडनी की बीमारी से ग्रसित था। इस बात की सूचना पाकर स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गई। तत्काल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने जिला के वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देने के बाद शव को जांच के लिए पीएमसीएच भेजने को एंबुलेंस बुलवाया। दोपहर 12 बजे पूर्वी टुंडी थाना पुलिस व प्रशासन की निगरानी में शव को पीएमसीएच ले जाया गया। मृतक व्यक्ति के साथ तामिलनाडू से आए गांव के एक युवक को भी जांच को ले जाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चार माह पहले रोजगार के लिए तामिलनाडू गया था। मृतक व्यक्ति तमिलनाडू में एक कोल्डड्रिक कंपनी में काम करता था। कुछ दिन काम करने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में किडनी में खराबी होने की जानकारी मिली। गांव से साथ गए युवक पाली बांटकर उसकी देखभाल करने लगे,। लेकिन चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता देखकर जवाब दे दिया। इसके बाद कंपनी ने एक कार की व्यवस्था कर बुधवार देर शाम लगभग पांच बजे उसे घर पहुंचाया। तमिलनाडू में उसकी देखभाल कर रहा गांव एक युवक भी उसके साथ घर आया। तामिलनाडु से घर लौटने की सूचना पर मुखिया श्याम किशोर मोहली ने इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रहने का निर्देश दिया। जबकि इन लोगों का कहना था कि चिकित्सकों ने बीमार व्यक्ति के बचने को लेकर जवाब दे दिया है। इस कारण सीधे उसके घर ही लेकर जा रहे हैं। करीब बारह घंटे के बाद बीमार व्यक्ति ने गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत के बाद आस-पास गांव के ग्रामीण उस गांव की ओर आने से बच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी