आठ महीना बाद फिर से चालू हुई बंद खुदिया कोलियरी

निरसा लगभग आठ महीने बाद ईसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी मंगलवार को फिर से चालू हो गई। पूजा पाठ के साथ मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी सिंह ने कोलियरी को चालू किया। कहा कि बुधवार से कोलियरी से उत्पादन शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:16 PM (IST)
आठ महीना बाद फिर से चालू हुई बंद खुदिया कोलियरी
आठ महीना बाद फिर से चालू हुई बंद खुदिया कोलियरी

निरसा : लगभग आठ महीने बाद ईसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी मंगलवार को फिर से चालू हो गई। पूजा पाठ के साथ मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी सिंह ने कोलियरी को चालू किया। कहा कि बुधवार से कोलियरी से उत्पादन शुरू हो जाएगा। कोलियरी के पुन: चालू होने से मजदूरों में हर्ष है। मालूम रहे कि पिछले साल सात दिसंबर की रात्रि पाली में कोलियरी में पानी भर गया था, जिसके कारण खदान में कार्यरत दो कर्मी बसिया मांझी व मानिक बाउरी की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। एक सप्ताह बाद दोनों के शव को खदान से निकालने में सफलता मिली थी। उस वक्त से कोलियरी बंद थी। महाप्रबंधक बीसी सिंह ने कहा कि खुदिया कोलियरी के मजदूरों व अधिकारियों के टीम वर्क के कारण यह पुन: चालू हो सकी है। विषम परिस्थितियों में भी मजदूरों व अधिकारियों ने हार नहीं मानी और डीजीएमएस द्वारा लगाए गए सभी अर्हताओं को पूरा किया। सात दिसंबर की द्वितीय पाली में कोलियरी में पानी भर जाने के समय भी यहां के मजदूरों ने हिम्मत का परिचय दिया था। कोलियरी बंद होने के कारण यहां के कर्मियों को दूसरे कोलियरी में भेजा गया। वहां जाकर यहां के मजदूरों ने बेहतरीन उत्पादन किया। सभी तकनीकी कमियों को दूर कर लिया गया है। बहुत जल्द कोलियरी से उत्पादन शुरू हो जाएगा। वहीं बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कोलियरी के पदाधिकारियों को लेकर 12 जुलाई को डीजीएमएस के महाप्रबंधक से मुलाकात कर कोलियरी चालू करने की मांग की थी। अरूप चटर्जी ने अशोक फैक्ट्री के मालिक से बात कर बोरहोल करवा कर कालीमाटी सिम का पानी सुखाने में सहयोग किया। वर्तमान समय में खुदिया कोलियरी के तीनों सिम कालीमाटी सिम, एमएस सिम व बीपी सीम से पूरी तरीके से पानी निकासी कर ली गई है। मजदूरों व प्रबंधन ने डीजीएमएस द्वारा दिए गए सारे अर्हता को पूरा किया। इसके बाद डीजीएमएस में कोलियरी चालू करने का आदेश दिया। मौके पर एजीएम डीके रामा, एरिया सेफ्टी आफिसर उपेंद्र प्रसाद चौधरी, कोलियरी के अभिकर्ता कलवल भास्कर प्रबंधक मोहम्मद चांद, मजदूर शंकर सिंह, नंदलाल चौहान, इतवारी कुर्मी, कुंजल चौहान, शशि भूषण तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी