रैयती जमीन के नजदीक ब्लास्टिग की तैयारी पर मुगमा स्टेशन रोड के ग्रामीणों ने जताया विरोध

मुगमा ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग में कोयला उत्खनन करने के लिए रैयती जमीन से सटी जमीन पर ब्लास्टिग कार्य का मुगमा स्टेशन रोड के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दो साल से आउटसोर्सिग प्रबंधन हैवी ब्लास्टिग करा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:08 PM (IST)
रैयती जमीन के नजदीक ब्लास्टिग की तैयारी पर मुगमा स्टेशन रोड के ग्रामीणों ने जताया विरोध
रैयती जमीन के नजदीक ब्लास्टिग की तैयारी पर मुगमा स्टेशन रोड के ग्रामीणों ने जताया विरोध

मुगमा : ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग में कोयला उत्खनन करने के लिए रैयती जमीन से सटी जमीन पर ब्लास्टिग कार्य का मुगमा स्टेशन रोड के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दो साल से आउटसोर्सिग प्रबंधन हैवी ब्लास्टिग करा रहा है। इससे कई लोगों का आवास क्षतिग्रस्त हो गया है। अब उनके आवासों से मात्र 200 मीटर की दूरी पर कोयला उत्खनन करने के लिए काम चालू किया जा रहा है। उक्त स्थल पर जब ब्लास्टिग होगी तो आवासों के गिरने की संभावना और बढ़ जाएगी। इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने कापासारा आउटसार्सिग पहुंच कर काम बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंधन उन्हें लिखित आश्वासन दें कि यदि ब्लास्टिग के दौरान कोई दुर्घटना घटी तो ईसीएल और आउटसोर्सिग प्रबंधन दोषी होगा। लेकिन प्रबंधन ऐसा आश्वासन देना नहीं चाह रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण इसका लिखित आवेदन ईसीएल के वरीय अधिकारियों को दे चुके हैं। सही निर्णय नहीं लेने तक ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर काम करने नहीं की चेतावनी दी है। वहीं ईसीएल मुगमा के भू संपदा विभाग अधिकारी विपुल तिवारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि ईसीएल अपनी जमीन पर कोयला का उत्पादन करेगा। हैवी ब्लास्टिग नहीं करने की बात कही। ग्रामीण अपनी जमीन संबंधी कागजात प्रबंधन को उपलब्ध कराए। उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेगा। विरोध करने वालों में ललित पासवान, पप्पू शर्मा, कन्हैया यादव, दुर्गेश यादव, जितेंद्र यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी