मैथन डैम में खतरे के निशान से 14 और पंचेत डैम में आठ फीट कम पानी

मैथन/पंचेत मानसून में लगातार हो रही बारिश से मैथन व पंचेत डैम में जलस्तर बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश से मैथन डैम का जलस्तर बढ़कर 481.27 फीट पहुंच गया है जो शनिवार के मुकाबले डेढ़ फीट ज्यादा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:56 PM (IST)
मैथन डैम में खतरे के निशान से 14 और पंचेत डैम में आठ फीट कम पानी
मैथन डैम में खतरे के निशान से 14 और पंचेत डैम में आठ फीट कम पानी

संवाद सहयोगी, मैथन/पंचेत : मानसून में लगातार हो रही बारिश से मैथन व पंचेत डैम में जलस्तर बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश से मैथन डैम का जलस्तर बढ़कर 481.27 फीट पहुंच गया है, जो शनिवार के मुकाबले डेढ़ फीट ज्यादा है। अभी डैम का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 14 फीट कम है। डैम के ऊपरी भाग से लगातार भारी मात्रा में पानी आ रहा है। मैथन डैम में प्रति घंटा 30600 क्यूसेक पानी ऊपर से आ रहा है। वहीं तत्काल डैम से 24000 क्यूसेक पानी प्रति घंटा छोड़ा जा रहा है। मैथन डैम में ऊपर से आ रहे पानी को देखते हुए डैम के तीन गेट व चार गैलरी खोल दिए गए हैं। इससे काफी मात्रा में पानी पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा है। मैथन के अलावा पंचेत डैम का जलस्तर रविवार को 417 फीट पहुंच गया है, जो शनिवार के मुकाबले एक फीट ज्यादा है। यहां चार फाटक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। डैम में खतरे के निशान से अभी आठ फीट पानी कम है। दूसरी ओर पानी के उठते फव्वारों को देखने के लिए मैथन डैम पर सैलानी भी जुटने लगे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के कारण पुलिस भी लोगों को डैम से दूर ही रहने की चेतावनी दे रही है। वहीं मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा खुद डैम पर पहुंच कर लोगों को घर में रहने व लॉकडाउन के नियम का पालन करने का सुझाव देते देखे गए। साथ ही लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी