Dhanabad: ढाक की थाप, शंख की ध्वनि और धार्मिक नारों के साथ बेल भरनी के लिये मंगलवार को पालकी यात्रा निकाली

ढाक की थाप शंख की ध्वनि और धार्मिक नारों के साथ बेल भरनी के लिये मंगलवार को पालकी यात्रा निकाली गयी।इसके साथ ही क्षेत्र के सेन्द्राबांसजोड़ाकनकनीलोयाबाद दुर्गामंदिर में महासप्तमी की पूजा की शुरूआत हो गई ।यात्रा सुबह में लोयाबाद दुर्गामंदिर से निकलकर मदनाडीह तालाब तक गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:02 PM (IST)
Dhanabad: ढाक की थाप, शंख की ध्वनि और धार्मिक नारों के साथ बेल भरनी के लिये मंगलवार को पालकी यात्रा निकाली
शंख की ध्वनि और धार्मिक नारों के साथ बेल भरनी के लिये मंगलवार को पालकी यात्रा निकाली गयी।

संवाद सहयोगी, लोयाबाद।  ढाक की थाप, शंख की ध्वनि और धार्मिक नारों के साथ बेल भरनी के लिये मंगलवार को पालकी यात्रा निकाली गयी।इसके साथ ही क्षेत्र के सेन्द्रा,बांसजोड़ा,कनकनी,लोयाबाद दुर्गामंदिर  में महासप्तमी की पूजा की शुरूआत हो गई ।यात्रा सुबह में लोयाबाद दुर्गामंदिर से निकलकर मदनाडीह तालाब तक गई। जहां पुजारी अमल कृष्ण भट्टाचार्य द्वारा पुरे विधी विधान व मंत्रोचार के साथ पुजा अर्चना कर मां का अवह्नान किया।जैसे ही मां दुर्गा अपने मायके पहुंचीं,ढाक की थाप पर बेटी का स्वागत हुआ तो ऊलु ध्वनि से वातावरण को शुभ बनाया गया।मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा अपने बच्चों लक्ष्मी,गणेश,सरस्वती और कार्तिकेय के साथ मायके आती हैं।बेटी स्वरूप मां दुर्गा के अपने परिवार के साथ आगमन पर मंदिर परिसर मे मौजूद परिवारों में उल्लास छा गया।इसके साथ ही चार दिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। हांलाकि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर लोग सतर्क भी देखे गए।यात्रा में विजेंद्र पासवान,सुनील पांडेय,मनोज मुखिया,मुकेश झा,मन्नू सिंह,चंदू यादव सहित महिलाएं आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी