Indian Railways News: रास्ता बदलकर चलेगी मदार-कोलकाता स्पेशल, सफर से पहले पता कर लें नया रूट

धनबाद होकर चलने वाली मदार अजमेर कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल इस वजह से 2 जून को प्रभावित रहेगी। मदार से धनबाद तक के रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। धनबाद से कोलकाता जाने के दौरान बर्द्धमान व दानकुनी होकर कोलकाता जाएगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 03:51 PM (IST)
Indian Railways News: रास्ता बदलकर चलेगी मदार-कोलकाता स्पेशल, सफर से पहले पता कर लें नया रूट
बदले रूट से चलेगी मदार-अजमेर-कोलकाता स्पेशल ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पश्चिम बंगाल में अभी लॉक डाउन है। सभी पैसेंजर ट्रेन रद कर दी गई हैं। सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनें ही चल रही हैं। उनमें भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से रद कर दिया गया है। ट्रेनें कम होने से रेलवे को आधारभूत संरचना विस्तार करने का मौका मिला है। इसके मद्देनजर प्रस्तावित परियोजनाओं को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है। रोड ओवर ब्रिज, सब-वे जैसे प्रोजेक्ट पूरे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में धनबाद से हावड़ा रेल मार्ग के मोगरा स्टेशन पर रोड ओवरब्रिज निर्माण कराया जा रहा है। इसके कारण रेलवे ने 2 दिनों के लिए 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक के कारन इस रूट की ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

मोगरा होकर चलने वाली ट्रेनों को दानकुनी-बर्द्धमान होकर से चलाया जाएगा। उन ट्रेनों का ठहराव कमारकुंडू स्टेशन पर भी दिया जाएगा। पूर्व रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है। धनबाद होकर चलने वाली मदार अजमेर कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल इस वजह से 2 जून को प्रभावित रहेगी। मदार से धनबाद तक के रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। धनबाद से कोलकाता जाने के दौरान बर्द्धमान व दानकुनी होकर कोलकाता जाएगी। इस दौरान इस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव कमारकुंडू में भी होगा। रेलवे ने कोलकाता गोरखपुर और सियालदह बलिया जैसी ट्रेनों के भी प्रभावित होने की सूचना जारी की है। इस रूट की अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। उन्हें रास्ते में किसी स्टेशन पर रोक कर चलाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी