लुधियाना एक्सप्रेस के चार एलएचबी कोच बेपटरी, लाइन क्षतिग्रस्त होने से डीपो में कार्य ब्लॉक Dhanbad News

घनबाद कोचिंग डिपो में लुधियाना एक्सप्रेस के चार कोच बेपटरी हो गए। इस घटना के बाद डीपो में कार्य ब्लॉक हो चुका है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:11 PM (IST)
लुधियाना एक्सप्रेस के चार एलएचबी कोच बेपटरी, लाइन क्षतिग्रस्त होने से डीपो में कार्य ब्लॉक Dhanbad News
लुधियाना एक्सप्रेस के चार एलएचबी कोच बेपटरी, लाइन क्षतिग्रस्त होने से डीपो में कार्य ब्लॉक Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। घनबाद रेल कोचिंग डिपो में शुक्रवार को फिरोजपुर-धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस (गंगा सतलज एक्सप्रेस) बेपटरी हो गई। ट्रेन के चार एलचबी कोच बेपटरी हुए हैं। घटना इतनी जोरदार थी कि रेल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर बाद विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद है और लाइन को ठीक करने का कार्य जारी है। घटना दिन के 12:45 बजे की है। डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

दरअसल, ट्रेन को सुबह मेंटनेंस के लिए संटिंग कर प्लेटफॉर्म से ले जाया जा रहा था। तभी हादसा हो गया। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि संटिंग के दौरान ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी, जिस वजह हादसा हुआ। उधर, घटना के बाद डीपो में कार्य ब्लॉक हो चुका है। ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को दो नंबर प्लेटफॉर्म से बिना मेंटेनेंस के छोड़ दिया गया। वहीं अल्लेप्पी एक्सप्रेस भी पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर फंसी है।

धनबाद रेलवे के पीआरओ पीके मिश्रा ने कहा कि डिपो में 12.25 बजे लुधियाना एक्सप्रेस संटिंग के दौरान टकरा गई। इस घटना में ट्रैन के एस-6 से एस-9 तक के कोच बेपटरी हुए हैं। मौके पर राहत कार्य जारी है। हालांकि, किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी