लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घनी आबादी के बीच काॅम्पैक्टर स्टेशन बनाने का किया विरोध

लोयाबाद चैंबर ऑफ कामर्स ने मंगलवार को कोलियरी कार्यालय के समीप नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा काॅम्पैक्टर स्टेशन का कड़ा विरोध किया। कामर्स के सदस्य काम रोकने के लिए पहुंचे। काम चालू नहीं होने के कारण वे लोग लौट गए।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:47 PM (IST)
लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घनी आबादी के बीच काॅम्पैक्टर स्टेशन बनाने का किया विरोध
निगम के द्वारा काॅम्पैक्टर स्टेशन की बुनियाद के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। (जागरण)

लोयाबाद , जेएनएन: लोयाबाद चैंबर ऑफ कामर्स ने मंगलवार को कोलियरी कार्यालय के समीप नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा काॅम्पैक्टर स्टेशन का कड़ा विरोध किया। कामर्स के सदस्य काम रोकने के लिए पहुंचे। काम चालू नहीं होने के कारण वे लोग लौट गए। निगम के द्वारा काॅम्पैक्टर स्टेशन की बुनियाद के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। कामर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने कहा कि घनी आबादी के बीच किसी भी कीमत पर काॅम्पैक्टर स्टेशन बनाने नहीं दिया जाएगा। जिस जगह बुनियाद के लिए गड्ढे खोदे हैं वह एक सार्वजनिक स्थल है। शादी विवाह समारोह के साथ साथ व अन्य कार्यक्रमों के लिए लोग इस जगह का इस्तेमाल करते हैं। इस इलाके में किसी भी आयोजन के लिए वह एक मात्र जगह है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। कहा कि थोड़ी दूर पर नीचे काफी जमीन खाली पड़ी है वहां पर निर्माण कराया जाए। विरोध करने वालों में रामेश्वर तुरी शिबलू खान अंकी सिंह गौतम रजक अजय पासवान सुजीत चौहान भोलू पासवान सुरज कुमार आदि लोग शामिल थे ।

गोविंदपुर। ग्रामीण जिला पिछड़ी जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष महादेव कुंभकार ने प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत यादव एवं जिला प्रभारी रीता प्रसाद की सहमति से मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। गोपाल पाल टुंडी, महादेव कुमार पूर्वी टुंडी, रविंद्र साव पप्पू राजगंज, ज्योति लाल महतो तोपचांची, शंकर महतो गोविंदपुर पश्चिमी, मुकेश प्रमाणिक गोमो, रविकांत शर्मा सिंदरी नगर, हरे कृष्ण रवानी बलियापुर पश्चिमी, राजेश प्रमाणिक बलियापुर पूर्वी, षषटी मंडल बरवाअड्डा, काशी साव चिरकुंडा, वीरेंद्र प्रसाद निरसा, अमल मंडल बेनागोरिया, विजय केसरी एगयारकुंड, श्यामल दा कलियासोल एवं शैलेन लोहार मैथन मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं । मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश दास ने बताया कि सभी मंडल अध्यक्षों को एक सप्ताह में कमेटी गठित कर लेने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी