जमीन अधिग्रहण करने के पहले रेलवे को बनानी पड़ेगी जर्जर सड़क

गोमो बाजार पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर गोमो होकर गुजरेगा। डाउन रेल लाइन पर इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:49 PM (IST)
जमीन अधिग्रहण करने के पहले रेलवे को बनानी पड़ेगी जर्जर सड़क
जमीन अधिग्रहण करने के पहले रेलवे को बनानी पड़ेगी जर्जर सड़क

गोमो बाजार: पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर गोमो होकर गुजरेगा। डाउन रेल लाइन पर इसके लिए 322 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को तोपचांची प्रखंड के घुनघुसा पंचायत सचिवालय में जिला प्रशासन की ओर से लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। रेल लाइन से सटे घुनघुसा मौजा के रैयतों ने जमीन संबंधित कागजात की जानकारी दी तथा अपनी मांगों को रखा। कहा कि बीएनआर रेल लाइन से सटे व रेल फाटक से चिराबाद जाने वाली जर्जर सड़क बनवाने के लिए पहले अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दें, तभी जमीन अधिग्रहण की बात होगी। इस पर रेलवे अधिकारी नंदलाल यादव ने इस मुद्दे को डीआरएम के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद रैयत बात सुनने पर तैयार हुए। लोगों ने अपनी-अपनी जमीन संबंधित कागजात की जानकारी अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, उप मुख्य अभियंता रेल नंदलाल यादव को दी। पदाधिकारियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सभी रैयतों को जानकारी दी। इससे सभी संतुष्ट दिखे। अनिल वर्णवाल ने कहा कि घुनघुसा मौजा के एक से 380 तक की कागजात रिकॉर्ड रूम नहीं है। इससे 2017 से दाखिल खारिज नहीं हो रहा है। रामाकुंडा निवासी बैजनाथ महतो ने कहा कि सीएनटी जमीन की खरीद बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में उक्त जमीन की मुआवजा रैयतों को किस स्थिति में मिलेगा। इन सभी तथ्यों पर अपर समाहर्ता ने कहा कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में जमीन संबंधित हर हल्का में शिविर लगाया जाएगा। इसकी जानकारी जिला में नहीं बल्कि पंचायत में ही रैयतों की दी जाएगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संतोष महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रखंड अंचल निरीक्षक ऋषिकेश मरांडी, मुखिया पूर्णिमा देवी, परशुराम महतो, निरंजन मंडल, श्रीकांत मंडल, दिनेश महतो, अनिल वर्णवाल, रवींद्र वर्णवाल, लक्ष्मी वर्णवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी