जरूरतमंदों को प्रतिदिन एक वक्त का भोजन कराएगी लायंस क्लब Dhanbad News

लायंस क्लब ऑफ कतरास की विशेष कार्यकारिणी समिति का बैठक शुक्रवार की गई।जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा ने की। बताया गया एक जुलाई को लायंस क्लब का वर्षगांठ मनाया जाएगा। एक वक्त का भोजन कराने का निर्णय लायंस क्लब ऑफ कतरास के विशेष कार्यकारिणी समिति ने लिया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 02:30 PM (IST)
जरूरतमंदों को प्रतिदिन एक वक्त का भोजन कराएगी लायंस क्लब Dhanbad News
लायंस क्लब ऑफ कतरास की विशेष कार्यकारिणी समिति का बैठक शुक्रवार की गई।

धनबाद, जेएनएन:  लायंस क्लब ऑफ कतरास की विशेष कार्यकारिणी समिति का बैठक शुक्रवार की गई।जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा ने की। बताया गया एक जुलाई को लायंस क्लब का वर्षगांठ मनाया जाएगा। उस दिन से धनबाद और बाघमारा के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच एक वक्त का भोजन कराने का निर्णय लायंस क्लब ऑफ कतरास के विशेष कार्यकारिणी समिति ने लिया। पाठशाला के संस्थापक व लायंस क्लब ऑफ कतरास के देव वर्मा ने बताया कि शुरुआती दिनों में कतरास रेलवे स्टेशन में एक जुलाई से लोगों को रात्रि का भोजन कराया जाएगा। साथ ही बताया गया कि लायंस क्लब ऑफ कतरास स्वास्थ्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन से लेकर कृत्रिम पैर लगाने का कार्य भी वृहद पैमाने पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से देशभर में हो रहा है, और आगे भी चलता रहेगा। बैठक में डा. स्वतंत्र कुमार, यंग मैन हरी एसोसिएशन के संस्थापक संजय कुमार, दोस्ताना ग्रुप से कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद चौरसिया, बीआईटी सिंदरी की गणित विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ प्रियंका कुमारी, डाइटिशियन मधुमाला, सोनम कुमारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी