मालगाड़ी की चपेट में आने से लोदना के युवक की मौत

संस लोदना-तिसरा लोदना खपड़ा धौड़ा में रहनेवाले 28 वर्षीय असंगठित मजदूर विकास साव की मौत ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:30 PM (IST)
मालगाड़ी की चपेट में आने से लोदना के युवक की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आने से लोदना के युवक की मौत

संस, लोदना-तिसरा : लोदना खपड़ा धौड़ा में रहनेवाले 28 वर्षीय असंगठित मजदूर विकास साव की मौत बुधवार को लोदना क्षेत्र की नौ नंबर साइडिग के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गई। जानकारी पाकर क्षेत्र के लोग आनन-फानन में शव को घटनास्थल से उठाकर लोदना खपड़ा धौड़ा उसके आवास ले आया। सूचना पाकर लोदना ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की। विकास की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया। मृतक को एक छह वर्ष की पुत्री है। पत्नी व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि कुछ माह पहले ही विकास की मां का देहांत हुआ था। अब बेटा भी दुनिया से चला गया। पत्नी ने बताया कि दोपहर में खाना खाकर घर से निकले। कहा कि जलावन के लिए कोयला लेकर आते हैं। इसके बाद शाम को उनका शव पहुंचा। विकास कैटरिग संचालक के साथ काम करता था। अब घर में कोई कमाने वाला नहीं है। पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

--------------------

साहब जलाने के लिए कोयला दे दो नहीं तो घर में खाना नहीं बनेगा :

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब विकास नौ नंबर साइडिग कोयला लाने पहुंचा तो वहां पर सुरक्षा कर्मी थे। उसे कोयला लेने से मना कर रहे थे। वह बार-बार कोयला लेने की कोशिश कर कह रहा था कि साहब कोयला लेने दो नहीं तो घर में खाना नहीं बनेगा। कोरोना काल में काम बंद है। घर में गैस चूल्हा भी नहीं है। कोयला खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। इसी बीच वहां से निकलने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया। उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे।

-------------------

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर छानबीन की। घटना स्थल हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। छानबीन जारी है।

- सुशील कुमार सिंह, लोदना ओपी प्रभारी।

chat bot
आपका साथी