छापामारी में जवानों ने बरामद किया सात टन चोरी का कोयला, प्रबंधन को सौंपा

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सीआइएसएफ जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को डिपो धौड़ा के समीप छापामारी की। जवानों ने झाडियों में छिपाकर रखे गए लगभग सात टन चोरी का कोयला बरामद किया। बरामद कोयला को जवानों ने प्रबंधन के हवाले कर दिया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 12:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 12:40 PM (IST)
छापामारी में जवानों ने बरामद किया सात टन चोरी का कोयला, प्रबंधन को सौंपा
बरामद कोयला को जवानों ने प्रबंधन के हवाले कर दिया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, झरिया-तिसरा: बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सीआइएसएफ जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को डिपो धौड़ा के समीप छापामारी की। जवानों ने झाडियों में छिपाकर रखे गए लगभग सात टन चोरी का कोयला बरामद किया। बरामद कोयला को जवानों ने प्रबंधन के हवाले कर दिया। बताते हैं कि सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर जेपी जिज्ञासु को सूचना मिली थी कि यहां पर साइडिंग और अन्य जगहों से कोयला चोरी करने के बाद इकट्ठा किया गया है। कोयला को रात्रि में बाहर भेजने की तैयारी थी। इंस्पेक्टर ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली। अपनी क्यू आरटी टीम के साथ सीआइएसएफ के जवान को लेकर पहुंचकर छापामारी की। छापामारी से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया। कोयला चोर भाग गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी भी कीमत पर कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां भी सूचना मिलती है। दल बल के साथ पहुंचकर छापामारी करते हैं। दूसरी ओर कोयला चोर सिंडिकेट भी अवैध धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार कोयला चोरी कर उसे टपाने का प्रयास कर रहे हैं। पिछ्ले कई दिनों से जवान छापेमारी कर धंधेबाजों के गलत मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं। छापामारी में संजय कुमार, राजेंद्र कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी